Sudarshan Today
जबलपुर

सिहोरा, पनागर, बरेला एवं भेड़ाघाट में मतदान के लिये ईव्हीएम का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : नगरीय निकार्यों के निर्वाचन की तैयारियों के तहत आज रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में
चुनाव प्रेक्षक उपेंद्रनाथ शर्मा तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया की उपस्थित में नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला एवं भिड़ाघाट में मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का दूसरे चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ । ईव्हीएम की दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन की प्रकिया एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला श्री शुक्ला ने बताया कि रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया में नगर पालिका पनागर के 15 वारड के 32 मतदान कैंद्र, नगर पालिका सिहोरा के 18 वा्ड के 42 मतदान केंद्र, नगर परिषद बरेला के 15 वा्ड के 17 मतदान केंद्र तथा नगर परिषद भेइ़ाघाट के 15 वार्ड के 15 मतदान केंद्र हेतु आवश्यक संख्या में ईव्हीएम की बेलट एवं कन्ट्रोल यूनिट
ने सम्पन्न कराई तथा रिजर्व में रखी जाने वाली कन्ट्रोल एवं बेलट यूनिट का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि रेण्डमाइजेशन में कमीशनिंग के लिए भी रिजर्व मशीनों का आवंटन किया गया । नगर निगम
निर्वाचन हेतु प्रत्येक वारई के लिए बेलट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट के तीन सेट, नगर पालिका निर्वाचन हेतु प्रत्येक वारड के लिए दो सेट तथा नगर परिषद नि्वाचन हेत् प्रत्येक वार्ड के लिए बेलट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट का एक सेट रिजर्व में रखने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग दवारा दिये गये हैं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के मुताबिक आज सम्पन्न हुई दूसरे चरण की रेैंडमाइजेशन की प्रक्रिया से नगर
पालिका सिहोरा के लिए कुल 82 बेलट युनिट एवं 82 कन्ट्रोल यूनिट, नगर पालिका पनागर के लिए 65 बेलट यूनिट एवं 65 कन्ट्रोल यूनिट, नगर परिषद बरेला के लिए 34 बेलट युनिट एवं 34 कन्ट्रोल युनिट तथा नगर परिषद भेड़ाघाट के लिए 32 बेलट एवं 32 कन्दट्रोल युनिट का आवंटन किया गया। रैंडमाइजेशन इस प्रक्रया के दौरान सभी संबंधित आरओ एवं एआर ओ तथा राजनैतिक दर्लों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

चितरंजन दास वार्ड में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रमोद पटेल द्वारा नुक्कड़ सभा का हुआ

Ravi Sahu

नर्मदा, जंगल और शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद हो : विवेक अवस्थी

Ravi Sahu

वीरेन्द्र सिंह खेलो इंडिया में ज्यूरी होंगें

Ravi Sahu

बिजली, पानी, सफाई की समस्या को लेकर नौ तपा में विधायक ने की पदयात्रा

Ravi Sahu

नगर परिषद बरेला द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय में दबा काजी हाउस ,सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से आए दिन घटित हो रही सड़क दुघर्टनाएं ,नगर प्रशासन ने की आंखें बंद

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों संग बिलहरी क्षेत्रीय जनो ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का- जाम विधायक अशोक रोहाणी ने दिया मुआवजे का आश्वासन

asmitakushwaha

Leave a Comment