Sudarshan Today
रायसेन

स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड 9 तालाब मोहल्ले में भाजपा प्रत्याशी नीति दीपक पंड्या के पक्ष में भाजपा कार्यालय का किया फीता काटकर शुभारंभ, उपेंद्र गौतम ने कांग्रेस छोड़कर की भाजपा ज्वाइन, स्वास्थ्य मंत्री ने गौतम का फूलमालाओं से स्वागत कर दी बधाई

चंद्रेश जोशी सुर दर्शन टुडे रायसेन

रायसेन।निकाय चुनावों के चलते रायसेन शहर में चुनावी सरगर्मियां अब आहिस्ता आहिस्ता जोर पकड़ने लगी है।वार्ड 9 तालाब यादव मोहल्ले में शनिवार की शाम भाजपा कार्यालय का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पार्षद पद की भाजपा उम्मीदवार नीति दीपक पण्ड्या द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।इस मौके पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रायसेन शहर के चहुंमुखी विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही हैं।जिला अस्पताल रायसेन सहित जिले के अमूमन सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं निरन्तर बढ़ रही हैं।अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण समेत अन्य संसाधन और मशीनें उपलब्ध करवाकर मरीजों की सहूलियत के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।इसीलिए विकास के रथ और पहिए को आगे बढ़ाने के लिए वार्ड 9 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी नीति दीपक पण्ड्या को कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम बटन दबाकर मतदाता अपना विकास में योगदान देकर आशीर्वाद जरूर दें।विकास की सारी जबावदारी मेरी रहेगी।विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।कार्यकम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने किया।अंत में आभार माना दलित नेता प्रकाश मालवीय ने।कांग्रेस के युवा नेता उपेंद्र गौतम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की ।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी उम्मीदवार नीति दीपक पण्ड्या ने हारफ़ूलों से स्वागत कर गले में भगवा गमछा पहनकर बधाई दी। इस अवसर पर नपा की पूर्व अध्यक्ष मंजू धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,वर्षा माहेश्वरी, साँची ब्लॉक महिला भाजपा मोर्चे की अध्यक्ष हेमलता रघुवंशी, सोनिया जोशी, नरेंद्र पण्ड्या,कुणाल पण्ड्या, उमेश पण्ड्या, भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी नीति दीपक पण्डया, भाजपा नेता एस मुनियन ,नरेंद्र सिंह कुशवाह, सुरेंद्र भारद्वाज मनीष बंटी माहेश्वरी,जगदीश अहिरवार, युवा मोर्चा नेता राकेश शर्मा, ब्रजेश राय, मुकेश रघु, चंद्रेश जोशी, वीर सिंह पटेल, राकेश यादव, दिनेश अग्रवाल, हरीश सोनी, प्रदीप राठौर प्रकाश मालवीय ,अशोक राठौर, राजेन्द्र राजू राठौर गिरधारी लाल शाक्या, बाबू लाल कुशवाहा टैंकर, कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, मुकेश पण्ड्या, अशोक खरे, भुवनेश्वर कुशवाहा हल्ला महाराज,उर्मिला राय, शिशुपाल यादव प्रदीप मिर्धा, विनोद यादव,विजय यादव यादव ताहिर खान, सलमान खान ,फैजल हक, शाहरुख खान, शहराज खान आदि उपस्थित हुए।इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने वार्ड 12 की भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी और वार्ड 5 तिपट्टा बाजार पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उनके पक्ष में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर विकास और सड़क बिजली पानी की मूलभूत सुविधाओं को जल्द हल कराने का वादा किया।इसके एक रोज पूर्व पार्षद पद के लिए वार्ड 3 की प्रत्याशी बैनी देवी भैया लाल कुशवाहा के घर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे थे।.

 

 

 

Related posts

पुलिस की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप, शहर में निरंतर गश्त का परिणाम चोरी की घटनाएं हुई कम

Ravi Sahu

21 जून मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सॉची बौद्ध स्तूप परिसर में जिले के दो हजार से अधिक लोग करेंगे योग

Ravi Sahu

मनमानी:स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़:रायसेन में ऑटो के पीछे लटककर स‌फर कर रहे बच्चे, आरटीओ,यातायात प्रभारी बोले- सात दिन बाद होगी कार्रवाई

Ravi Sahu

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिला सम्मान, शिक्षा की राह हुई आसान- जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न जिले में अब तक 78500 से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

Ravi Sahu

लापरवाही:गलत कोविड-19 टीका लगने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची वैष्णवी विश्वकर्मा की मौत

asmitakushwaha

घटना में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अतुल भार्गव का सिर फूटा गंभीर रूप से घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment