Sudarshan Today
निवाडी

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर एवं प्रेक्षक शैलेन्द्र कियावत की उपस्थित में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु नगर परिषद निवाड़ी के पार्षद पद के अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री भटनागर ने बैठक में अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय संबंधी कार्यक्रम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है,जिसमें पर्याप्त भौतिक साधनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भीड़-भाड़ नहीं की जाये। ऐजेन्टों के लिये पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मतगणना के लिये लगाई गई टेबिलों के अनुसार की ऐजेन्टों को नियुक्त किया जाये। अभिकर्ता की जानकारी समय-सीमा में प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को अभिकर्ता नियुक्त नहीं करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूरी तरीके से निष्पक्ष, पारदर्षी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कोई भी मतभेद हो तो संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी एवं संबंधित अधिकारीगण, अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Related posts

लामाटा में हुए खूनी विवाद के बाद एसडीओपी पहुंचे घटना स्थल और मन्दिर के सामने अनोखे तरीके से शांति व्यवस्था बनाई एसडीओपी संतोष पटेल की पुलिस कार्यवाही में विधान, भगवान और सम्मान एक साथ दिखा

Ravi Sahu

देश में बढ़ रही इस्लामिक, जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

युकां जिला महासचिव शिवम नायक ने उज्जैन में राहुल गांधी से मुलाकात कर जिले की राजनीति पर की चर्चा

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने आदर्श मतदान केन्द्र मड़िया का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने मतगणना, स्ट्रांग रूम स्थल तथा मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment