Sudarshan Today
बदनावर

खूंखार बंदरों के दहशत से ग्राम बखतगढ़ के रहवासी परेशान कई ग्रामीण घायल

राहुल शर्मा बदनावर

नगर से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बखतगढ़ में बंदरों का आतंक कई लोगों को किया जख्मी आतंक इस कदर बढ़ गया कि बखतगढ़ के रहवासी हैरान परेशान हो रहे हैं। बंदरों के काटने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है ऐसे में गांव के रहवासियों ने एकता का परिचय देते हुए सभी एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम वीरेंद्र कटारे को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बखतगढ़ में एक बंदर पागल हो गया है जो गांव में ग्रामीणों को काट रहा है यह घटना आये दिन बढ़ती जा रही है बंदर के काटने के कारण कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं कई मरीज तो बदनावर में तो कई मरीज रतलाम तक भर्ती हो रहे हैं। बंदर का इतना खोफ हो चुका है कि बच्चे और महिलाएं व बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है ग्रामीण अपना जीवन यापन खौफ के साए में निकाल रहे हैं। ऐसी स्थिति में बंदर के काटने के कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारी मनीष राठौर ने बताया कि खूंखार बंदर है हमने ग्राम बखतगढ़ जाकर देखा है पर उसकी लोकेशन हमारे को मिली नहीं है और हमने आगे सरदारपुर ऑफिस पर पिंजरे के लिए अप्लाई कर दिया है जैसे ही पिंजरा आ जाता है वैसे ही वन विभाग की टीम द्वारा उस खूंखार बंदर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर देंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय कार्यालय तहसील कार्यालय बदनावर थाना प्रभारी वन अधीक्षक। ज्ञापन देते समय ग्रामीण जन अरविंद सिंह कच्छावा पंडित श्रवण गोर कन्हैयालाल पाटीदार सत्यनारायण जाट संजय गुर्जर गोपाल जाट सुभाष ट्रेलर दिलीप प्रजापत सहित आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related posts

श्री देवनारायण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव

Ravi Sahu

लगातार आठवीं बार रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया:- सिसोदिया ने

asmitakushwaha

बिना अस्त्र-शस्त्र के सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे के माध्यम से सीख सकते हैं: उद्योग मंत्री दत्तीगांव राज्य स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

बुजुर्ग को रात में अकेला देख एक लाख नगदी व एक किलो चांदी की वारदात

Ravi Sahu

भगवान का स्मरण करना चाहिए क्योंकि जीवन में मनुष्य है और कुछ समय बाद थे हो जाता है:-प.पु. मनीष भैया

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग का ही हो उम्मीदवार:- शिव प्रताप सिंह

Ravi Sahu

Leave a Comment