Sudarshan Today
निवाडी

लामाटा में हुए खूनी विवाद के बाद एसडीओपी पहुंचे घटना स्थल और मन्दिर के सामने अनोखे तरीके से शांति व्यवस्था बनाई एसडीओपी संतोष पटेल की पुलिस कार्यवाही में विधान, भगवान और सम्मान एक साथ दिखा

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (पृथ्वीपुर) – 09 जून को सिमरा थाना के लामाटा गाँव मे यादव परिवार मे दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 08 पुरुषों को चोटें आई थीं और 1 लड़की के मुंह में चोट आई थी। दोनों पक्षो की ओर से 4-4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था जो मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद धारा इजाफा कर आरोप पत्र न्यायालय पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट के बाद दोनों पक्षो की ओर से समझौता करने, धमकी देने की शिकायतें लगातार की जा रही थीं जिसको लेकर मौके पर गए। दोनों पक्ष एक दूसरे के दरवाजे पर आने को तैयार नहीं थे तो पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को शिव मंदिर के सामने बुलाया गया। मन्दिर के समक्ष 2-2 चारपाई आमने सामने रखी गयीं और दोनों पक्षों को बैठाया गया तथा पुलिस खड़ी रही। एसडीओपी संतोष पटेल एवं थाना प्रभारी सिमरा बलराम सिंह यादव ने प्रेम की कहानी सुनाकर, उदाहरण देकर दोनों पक्षों को भविष्य में शांति बनाए रखने के लिए राजी किया तब मन्दिर के सामने दोनों पक्षों ने कसम खाई कि हम चुनाव तक कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे। उसके बाद दोनों पक्षो का दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 06 माह का बाउंड ओवर व 20000-20000 का बन्ध पत्र लेख करवाया गया यदि भविष्य में कोई लड़ाई झगड़ा करते हैं तो या तो 20000 रुपये जप्त होंगे या फिर बाउंड ओवर की शेष अवधि के लिए जेल जाएंगे। पुलिस आमतौर पर कुर्सी में बैठी रहती है लेकिन यहाँ कुछ हटकर ही आरोपीगण चारपाई में बैठे और पुलिस ने खड़े होकर दोनों पक्षों को समझाया।

Related posts

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों समस्याएं, जनसुनवाई में आईं 25 शिकायतें

Ravi Sahu

आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस कर्मचारीयों को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस की समीक्षा बैठक एवं चुनावी प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Ravi Sahu

दोपहर बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

asmitakushwaha

जनपद अध्यक्ष ने लाडली योजना के प्रमाण पत्र किए वितरित, आंगनबाड़ी केंद्र में किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

राहुल गांधी से मुलाकात कर दीपेन्द्र ने भेंट किया राम राजा दरवार

Ravi Sahu

जिला जनपद और ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूर्ण

asmitakushwaha

Leave a Comment