Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भोपाल राजधानी के फंदा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवलिया मे भारी भ्रष्टाचार जिला कलेक्टर से जाँच कराने की मांग

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ

भोपाल परवालीय पंचायत मे पी एच ई बिभाग के इंजीनियर एवं आरी एस ग्रामीण यांत्रिक सेवा के इंजीनियर व सरपंच सचिव की मिली भगत से चेक डेम स्टाफ डेम सामूदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रेवल रोड निर्माण कार्य नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवलीया मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक श्री शिव प्रसाद अहिरवार ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि परवलिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले शाहपुर मे ग्रामीण वासियो के लिए पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है जिसके चलते ग्राम वासीयों को बुंद बुंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम वासीयों को घर घर पानी देना का सरकार डिडोरा पीट रहीं हैं ! कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की शाहपुर गाॅव मे टियूव बैल खनन कर अनुमानित 400 फिट बोर कराया गया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बोर मे पानी नही है ओर मोटर डालदी गई है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की जब बोर मे पानी नही था तो मोटर क्यूँ डाली गई इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए जो फर्जी वाडा कर पैसे का गमन किया गया है ! कांग्रेस नेता श्री अहिरवार ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नवीन तालाब शाहपुर मे 15 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया गया है जिसकी कार्य आईडी 178002014/22012034325817 है कार्य प्रारंभ 23/05/17 मे हुआ था कार्य की लंबाई 90 मीटर बताई जा रही जिस खसरे मे 15 लाख रुपये की लागत से डैम तालब निर्माण किया गया है वह डैम पुर्व मे एक निर्माण धीन कंपनी ट्रांसटाय के द्वारा रोड निर्माण कार्य के लिए कोपरा निकाला गया था उसी खुदे हुए डैम को नवीन तालाब दर्षा कर सरपंच सचिव इंजीनियर के द्वारा तालाब में एक मुंडेर बनाकर 15 लाख रुपये की बंदर बाँट लगादी गई है इसी के साॅथ शाहपुर सरकारी स्कूल के पास तालाब निर्माण कार्य किया गया है उममे भी बडे पैमाने पर फर्जी वाडा किया गया हैं पुर्व में खुदा हुआ कोपरा खादान को नवीन तालाब दर्शा कर पैसे निकाल लिए गए हैं इसी तरह मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि से शाहपुर 20 लाख रुपये की लागत से सामूदायिक भमन का निर्माण होना था लेकिन आधा अधूरा निर्माण कार्य किया गया है बो भी इतना घटिया गुणवत्ता विहीन की दीवारें फटने टूटने लगीं हैं इस ग्राम पंचायत परवालीय मे संन 2014 से आज दिनांक तक सभी निर्माण कार्यों कीं वर्ष वार कीं जाँच कराई तो बडा भ्रष्टाचार का खुलासा होगा

प्रति/

श्री मान संपादक महोदय

दैनिक सभी समाचार पत्रों की और सुचनार्थ सादर प्रेषित

संत हिरदाराम नगर बैरागढ भोपाल

भवदीय

शिवप्रसाद अहिरवार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश संयोजक मोबाईल

दिनांक 14/06/2022

Related posts

स्टेशन रोड पर नओनवएज,बिरयानी ठेला संचालकों पर की कार्रवाई

Ravi Sahu

पुलिस अधिक्षक के मार्ग र्दशन पर 

asmitakushwaha

त्वरित रिस्पॉन्स से व्यवस्थाएं सुनिश्चित हुई और हताहतों को निकाला गया अब तक 12 शव निकाले

Ravi Sahu

झिरनिया क्षेत्र से दस शिक्षित बेरोजगारों का चयन हुआ कृषि विस्तार अधिकारी पद हेतु

Ravi Sahu

स्वास्थ्य, स्वच्छता व खेलकूद संबंधी गतिविधयों की जिला कलेक्टर ने कीं समीक्षा

Ravi Sahu

देवउठनी ग्यारस के बाद शुरू होंगे शादी समारोह, लोगों के सामने खड़ी हो सकती है परेशानी

Ravi Sahu

Leave a Comment