Sudarshan Today
राजपुर

अधिकारी तो अधिकारी है? राजपुर शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर की मनमानी चपरासी से धुलवाते है गाड़िया कोई नही है जवाबदार 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपूर-: अधिकारी तो अधिकारी होता है वही छोटे कर्मचारी (चपरासी) की क्या मजाल कि किसी कार्य करने को अधिकारी कहें और छोटा कर्मचारी मना कर दे क्योंकि उसे हमेशा उसी के नीचे कार्य करना होता है जिसके डर से वह वह कार्य भी करता है जो कि शासकीय नौकरी में नहीं आता की किसी अधिकारी के निजी वाहन को धोना पड़े वही मनमानी इतनी है कि शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर अपनी निजी वाहन को भी एक शासकीय कर्मचारी से धुलवाते हैं वही पहले भी खबर लगी थी कि मेन गेट पर गाड़ी पार्किंग करते हैं साथ ही अब तो कर्मचारियों को भी अधिकारियों की नौकरी के डर से उन्हें निजी वाहनों को भी धोना पड़ता है पता नहीं कब तक ऐसे कार्य करना होंगे नहीं यह कोई जवाबदार क्योंकि अधिकारी तो अधिकारी है समय से पूर्व जाना इनकी फितरत बन गयी है मुख्यालय पर न रहना वही लाखो सेलरी होने के बावजूद भी कर्मचारीयो से गाड़ी धुलवाते हुए इन्हें थोड़ा भी फर्क नही पड़ता । चलो देखते है अब इस खबर का कितना असर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने से क्या होता है । हाथ मले बैठेंगे उच्च अधिकारी या करेगे इस पर कोई कठोर कार्यवाही।

Related posts

अमन कैरम ट्रॉफी का समापन

Ravi Sahu

*राजपुर नगर का नाम नगर के बालक ने किया रोशन

Ravi Sahu

10 वी कक्षा के पेपर में आये 9वी के प्रश्न

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारी जुटे तैयारियों में अनुविभागीय सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी

asmitakushwaha

राजपुर मंडल के भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

गंगटोक में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा गीतांश उत्सव ऑल इंडिया डांस कंपटीशन में शगुफ्ता खान को कला रत्न अवार्ड से किया गया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment