Sudarshan Today
up

लालेश्वर महादेव मे हुवा रुद्र महायज्ञ का आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता घाटमपुर यस के मिश्रा की रिपोर्ट

घाटमपुर बरी महताएँ मे आज रुद्र महायज्ञ का आज समापन हो गया राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित कपिल आचार्य महाराज जी मिश्रा श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए सभी भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया जिसमें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने 6 दिन की मात्र अवस्था में पूतना को मार दिया 1 महीने की अवस्था में सकटासुर को मार दिया 1 वर्ष के हुए तृणावर्त को मार दिया और काली नाग सर्प का का मर्दन किया और अपने गोकुल के वासियों को आग से बचाने के लिए आज भी दिया कथा के माध्यम से प्रदीप मिश्रा जी ने संदेश दिया कि भगवान कृष्ण की लीला है यह प्रकृति की शुद्धि के लिए भगवान ने कृष्णा अवतार धारण करके और हमारे पर्यावरण को साफ किया तृणावर्त वायु के रूप में था तो वायु तत्व को शुद्ध किया था उतना आकाश पत्र के रूप में थी तो पूतना का वध किया आकाश तत्व को शुरू किया था आग पीकर अग्नि को शुद्ध किया और काली नाग को मार कर जल को शुद्ध किया इसी के साथ आज कथा का समापन हुआ और पांच पंडितो का जनेऊ का कार्यक्रम आयोजित हुआ और पांच पंडितो ने जनेऊ का आयोजन हुआ पंडित पुष्पम पाण्डेय दीपक मिश्रा गौरव तिवारी आदर्श मौके पर रहे

Related posts

महावीर झंडोत्सव के तहत बुधवार को नगर के माना पुर से लक्ष्मण अखाड़ा का जूलूस 

asmitakushwaha

उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय की महिला प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

Ravi Sahu

कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल के रामादेवी मंडल एवं हरजिंदर नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र अवस्थी जी एवं आसाराम कश्यप जी के द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

Ravi Sahu

डिंपल को जिताने का संकल्प लेकर निकले कन्हैया निषाद कुशीनगर से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर जाएंगे मैनपुरी

Ravi Sahu

कानपुर कांस्टेबल मर्डर केस : सामने आई कातिल प्रेमिका, आलाकत्ल और कपड़े बरामद

Ravi Sahu

कबड्डी मेट के लिए भटक रहे प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी खिलाड़ी खेल निदेशालय द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण में फाउंडेशन के 5 खिलाड़ियो का चयन केम्प में भी हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment