Sudarshan Today
upकानपुर देहात

डिंपल को जिताने का संकल्प लेकर निकले कन्हैया निषाद कुशीनगर से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर जाएंगे मैनपुरी

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान सानू

कानपुर देहात मैनपुरी में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव एक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं समाजवादी समर्थक भी जी तोड़ मेहनत करने से पीछे नहीं हट रहे हैं जिसके चलते दूर-दूर से पार्टी कार्यकर्ता मैनपुरी में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं
ऐसा ही एक समाजवादी कार्यकर्ता कानपुर देहात की सड़कों पर देखने को मिला जो 700 किलोमीटर दूरी तय करके मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहा है शरीर पर डिंपल के विजय का संदेश दिखाएं इस कार्यकर्ता का नाम है कन्हैया निषाद कन्हैया निषाद का कहना है कि नेताजी के ना रहने के बाद पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ है और हर हाल में मैनपुरी सीट जीता के डिंपल यादव को लोकसभा भेजने का प्रण कार्यकर्ता करेंगे इसके चलते वह मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर मैनपुरी जाएंगे
कुशीनगर के रहने वाले कन्हैया निषाद मूल रूप से कुशीनगर के विधानसभा हाटा के रहने वाले हैं कन्हैया कहते हैं मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही और कार्यकर्ता हूं मैनपुरी मैं होने वाले चुनाव में शामिल होने के लिए कुशीनगर से साइकिल से 14 तारीख को निकला था नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव के चलते उनकी बहू डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है जिन के समर्थन में मैं 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से ही तय कर मैनपुरी प्रचार प्रसार के लिए जा रहा हूं
कन्हैया ने कहा मैनपुरी चुनाव में भारी जीत दिलाने के बाद भी मैं साइकिल चलाता रहूंगा क्योंकि मेरा संकल्प है कि जब तक समाजवादी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बन जाती और अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते तब तक साइकिल से ही प्रचार प्रसार करता रहूंगा नेताजी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा कन्हैया ने कहा सिर्फ अखिलेश यादव जी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने विकास कार्य किया है और कोई किसी भी जाति धर्म का हो वह हर जात धर्म का ख्याल रखते हैं अखिलेश यादव जैसा नेता कोई दूसरा है और ना ही कोई बन सकता है

समाजवादी रंग बिरंगी है साइकिल
कुशीनगर के रहने वाले कन्हैया निषाद का समाजवादी पार्टी के प्रति प्रेम साफ तौर पर दिखाई भी पड़ता है जिसके चलते पूरी साइकिल को उन्होंने समाजवादी रंग में रंग डाला और अपने बदन पर आई लव यू डिंपल भाभी मैनपुरी जीत लो का स्लोगन लिखा रखा है इसी के साथ-साथ साइकिल पर एक बोर्ड लगा रखा है किस पर धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अमर रहे अमर रहे का नारा भी लिखा है और साथ में जय समाजवाद जय अखिलेश भी लिखा है

Related posts

ट्रक वाले ने मोटरसाइकिल पर मारा टक्कर नरामऊ में हुआ एक्सीडेंट

asmitakushwaha

सिकन्दरपुर पुलिस नें एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

Ravi Sahu

आज हिंदू समन्वय समिति की बैठक जाने हिंदू धर्म सनातन धर्म क्या है कैसा है 

asmitakushwaha

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Ravi Sahu

मित्रता या प्रेम क्या है

asmitakushwaha

जिस पर कृपा श्याम की होई

asmitakushwaha

Leave a Comment