Sudarshan Today
up

आज हिंदू समन्वय समिति की बैठक जाने हिंदू धर्म सनातन धर्म क्या है कैसा है 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

आज हिंदूत्व समन्वय समित की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार मिश्र आदरणीय श्री विपिन कुमार शुक्ला प्रांत प्रचारक

आज समाज में बहुत बड़ी विडंबना है कि सभी हिंदुओं को लोग दिखाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि कर बात करें हम इतिहास उठा कर के देखें अथवा पुराण गीता रामायण भागवत उठा करके देखें तो उनमें सर्वप्रथम सनातन धर्म का ही उल्लेख मिलता है सनातन का अर्थ ही होता है पुराना और इतना पुराना जिसकी हम लोग जड़ तक पहुंच ही नहीं सकते और यही जो सनातन धर्म है यह सभी धर्मों का मूल है और जितने भी धर्म हैं यह सभी धर्म से निकली हुई शाखाएं हैं और जैसे इनका जन्म हुआ है वैसे इसका मरण मान्य विनाश भी होगा क्योंकि इस समाज में संसार में जिसका जन्म होता है उसे निश्चित तौर पर मरना पड़ता है जितने भी धर्म पंथ चलाए जा रहे हैं समाज में इनका एक न एक दिन विनाश निश्चित है सनातन धर्म सतयुग से लेकर कि त्रेता द्वापर कलयुग तक बराबर चल रहा है और यूं ही चलता रहेगा बस कुछ तथाकथित लोगों के कारण वोट बैंकिंग के कारण घटिया राजनीति के कारण आज हिंदुओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहे हैं कहीं धर्मांतरण कराया जा रहा है कहीं उनको गांव से भगाया जा रहा है बेघर किया जा रहा है और साथ ही साथ हिंदू धर्म के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय और घृणित है मैं समाज से राष्ट्र से देश में उच्च पद पर बैठे हुए अधिकारी और नेता लोगों से निवेदन करता हूं कि कोई ऐसा कानून लाकर के हिंदू धर्म की सुरक्षा व्यवस्था की जाए क्योंकि यह धर्म सदैव सबको आपस में मिलजुल कर के रहना सिखाता है सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत् इस भावना के साथ हिंदू धर्म लगातार काम करता रहता है और मैं निवेदन करूंगा अपने हिंदू भाइयों से किस जाति का बंधन छोड़ कर के हम सभी एकजुट होकर के केवल हिंदू हैं हिंदुत्व की बात करें ऐसी मेरी आप सभी से प्रार्थना है

Related posts

सोहरामऊ पुलिस महिला हेल्प डेस्क ने पति पत्नी के मनमुटाव को दूर कर मिलाया

Ravi Sahu

भारतीय किसान यूनियन (भानु) का मंडल कार्यालय पर संपन्न हुआ भंडारा।

asmitakushwaha

पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया

Ravi Sahu

ख़ुफ़िया अलर्ट, पुलिस कप्तान की सतकर्ता, से बहुत बड़ी बची घटना, जनपद का बिगड़ सकता था सांप्रदायिक सौहार्द्र*

Ravi Sahu

आरएसएस गुरुकुल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

Ravi Sahu

कहीं सफाई तो कहीं नर्क से बद्तर है ग्रामीणों की ज़िंदगी महीनों से गायब है पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी

Ravi Sahu

Leave a Comment