Sudarshan Today
up

भक्तों के करुण पुकार सुनकर के कोई न कोई रूप लेकर के होता है भगवान का अवतार

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

ग्राम पंचायत जिरसिमी जिला एटा उत्तर प्रदेश में चल रहा धर्म का अधिवेशन जिसमें श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि जब जब भक्त निर्बल हो करके असहाय होकर के निर्धन होकर के निर्जन हो करके भगवान को पुकारते हैं तो भगवान कोई न कोई अवतार लेकर के जरूर भक्तों की रक्षा करने के लिए आते हैं ऐसे ही जब मथुरा की जेल में कंस ने बहन देवकी और बहनोई बस्तियों के ऊपर अत्याचार किया तो देवकी और वसुदेव ने मिलकर के कठोर कारागार में भगवान की याद कि प्रभु हमें इस दुख से बचाएं तो भगवान उनके उस कारागार में अवतार लेकर के भक्तो के दुखों को हरा और कंस का वध करते हुए धर्म की स्थापना की इसी प्रकार आज भी जो व्यक्ति भगवान की सच्चे दिल से याद करता है तो भगवान उसकी पद पद पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने आते हैं कहा भी गया है भक्त बड़े भगवान से छोटे हैं भगवान सेतु बांध श्री राम गए लांग गए हनुमान इस अवसर पर राष्ट्रीय शिवसेना जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी आचार्य शिवम तिवारी आचार पवन मिश्रा हिमांशु कुशवाहा मनीष श्रीवास्तव एवं समस्त ग्रामवासी

 

Related posts

*पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कि गई समीक्षा बैठक*

Ravi Sahu

अमौली ब्लाक के ग्राम पंचायत गोहरारी के मजरा भाजीताला में लगा गंदगी का अंबार

Ravi Sahu

रेलवे स्टेशन लालपुर युवाओं ने तिरंगा झंडा लेकर झांसी कानपुर रेलवे रूट किया जाम

asmitakushwaha

*हिंदुस्तान डांस स्टूडियो ने जिले पर लहराया परचम

Ravi Sahu

राष्ट्रीय हिंदुत्व समन्वय समिति नूपुर शर्मा का समर्थक किया समर्थन

asmitakushwaha

जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल को इटौली पुल सहित क्षेत्र में जगह जगह हुआ भंडारा।

Ravi Sahu

Leave a Comment