Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पेयजल संकट से ग्राम सतपारा के लोग परेशान

नीलेश विश्वकर्मा/पथरिया

ग्राम पंचायत सतपारा के वार्ड 1 रमगढा में पेयजल किल्लत से परेशान ग्राम पंचायत सतपारा में घोघरा नदिया के पास स्थित रमगढ़ में पानी की परेशान के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की गांव में पानी के लिए सिर्फ एक हेंडपम्प है जो सरकारी स्कूल का है। जिसमें हमें कभी कभार पानी मिल पाता है। हालात तो यह है कि निजी ट्यूबवैल शुरू हाेते ही पानी भरने को लेकर भीड़ लग जाती है। ग्रामीणों को कभी कभी पीने के पानी के लिए महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने को मजबूर होना पडता है। वही नदी में भी पानी नहीं रहता है।ऐसे में लोगों के साथ पशुधन को भी जलसंकट से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों की शासन प्रशासन से मांग है एक और हेंडपम्प लगावा दिया जाये तो बहुत सहुलियत होगी

साथ ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव से भी कई बार बोल चुके हैं मगर सरपंच,सचिव द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता हैं अभी तक समस्या का समाधान नहीं मिला है,इसलिए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग कर रहे है।

Related posts

जिला चिकित्सालय में लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवायें,मरीज हलाकान

asmitakushwaha

निमाड़ी कवियों ने खूब गुदगुदाया कुश नवरात्रा उत्सव में हुआ कवि सम्मेलन

Ravi Sahu

दीपावली के शुभ मुहर्त पर अनाज नीलामी का कार्य हुआ प्रारम्भ

Ravi Sahu

एम.आई.एम ने दंगा पीड़ितों को फिर दिया पन्द्रह लाख का मुआवजा

asmitakushwaha

संयोग फार्मा अग्निकांड में घायल हुए तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान हुई मौत

Ravi Sahu

02 फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

Ravi Sahu

Leave a Comment