Sudarshan Today
bhopal

स्वास्थ्य मंत्री के ग्रह क्षेत्र में चल रही कर्मचारी की मनमानी

सुदर्शन टुडे

सांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही पर्चा बनाने वाले हरि सिंह कर्मचारी की मनमानी मरीजों से करता अभद्र व्यवहार ऐसा ही मामला जब सामने आया जब पर्चा बनवाने के लिए रवि अपने पिताजी का पर्चा बनवाने के लिए पहुंचे तब उन्होंने हरि सिंह से कहा कि मेरे पिताजी को डॉक्टर को दिखाना है तो आप पर्चा बना दो हरि सिंह ने पहले तो कहा कि बैठ अभी मेरे को टाइम नहीं है जबकि ड्यूटी टाइम चल रहा था और हरि सिंह इधर-उधर घूम रहा था इसके बाद भी पर्चा बनाने से मना किया इसके बाद थोड़ी देर बाद दोबारा पर्चा बनाने को कहा तो हरी सिंह चिल्लाते कहता है कहां-कहां से उठकर चले आते हो जानवरों को बिल्कुल भी सब्र नहीं है जाओ नहीं बना रहा हूं मैं जो तेरे से बने वह कर ले जाओ कहीं भी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जब बोला गया कि आप थोड़ा ठीक से बात करें अपनी भाषा शैली सुधाकर तो हरि सिंह द्वारा बोला गया कि मैं अपनी भाषा शैली ऐसे ही रखता हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता जो आप से बने वह करो मेरा कभी कोई कुछ नहीं कर सकता है और अगर ज्यादा किया तो यहां से धक्के मार के निकाल दूंगा जाओ यहां से नहीं जा रहे हो तो अभी जूते मार के भगा दूंगा यहां से इस तरीके का व्यवहार भी मंत्री के क्षेत्र में हो रहा है तो कहां से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो पाएंगे वैसे तो हमारे स्वास्थ्य मंत्री सांची के लिए बड़ी-बड़ी सौगातें प्रदान कर रहे हैं और यह दूसरी तरफ कर्मचारी अपनी मनमानी के चक्कर में सभी व्यवस्थाओं को ताक पर रख रहे हैं अगर ऐसी स्थिति में मरीज के साथ कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी क्योंकि इसका मुख्य कारण यह भी है की कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह पदस्थ बैठे हैं ।

Related posts

विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

rameshwarlakshne

संगीत में रामायण पाठ भजन संकीर्तन देवी जागरण एवं विशाल भंडारा संपन्न

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 4 गोल्ड मैडल जितने पर सूबेदार राधा यादव का स्वागत 

Ravi Sahu

“नए साल में MP को केन्द्र का बड़ा तोहफा, बनेंगी नई 26 सड़कें, 2332 करोड़ रूपये स्वीकृत”

Ravi Sahu

नव वर्ष के साथ आया कोहरे का कोहराम

Ravi Sahu

कुंभ की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो संत समाज करेगा आंदोलन

Ravi Sahu

Leave a Comment