Sudarshan Today
bhopal

कुंभ की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो संत समाज करेगा आंदोलन

सुदर्शन टुडे

भोपाल। महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज धर्मगुरु (मिर्ची बाबा) ने उज्जैन के जूना अखाड़े पहुंचकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज से कुंभ छेत्र की जमीन जो सरकार द्वारा हड़पी जा रही उसे शीघ्र हटाया जाए इस विषय को लेकर बैठक की।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की पवित्र नगरी अवंतिकापुरी उज्जैन में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तत्वधान में आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव में हजारों की तादाद में साधु संत महंत महामंडलेश्वर मंडलेश्वर इत्यादि की उपस्थिति में अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत परम पूज्य स्वामी हरि गिरि जी महाराज, एवम् महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद जी गिरी महाराज (मिर्ची बाबा), छेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर पूज्य संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी नारायण गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर महेंद्रनंद गिरी महाराज, प्रसिद्ध राम कथा वाचक सुलभ शांतू गुरुजी (जानी गुरुजी) महामंडलेश्वर जयअंबानंद गिरी माताजी, आदि महापुरुषों ने एक साथ मां गंगा का पूजन संध्या आरती कर समाज के हजारों की तादाद में भक्तों को मां गंगा का पूजन दर्शन करने का महत्व बताकर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन करवाया, शहर के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थेl
सभी महामंडलेश्वरों के साथ एक बैठक की गई जिसमे महंत हरिगिरी महाराज ने कहा कुंभ छेत्र के जमीन पर अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को इतनी छूट दे रखी है की भाजपा के मंत्रियों के द्वारा कुंभ छेत्र भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है अगर शीघ्र कुंभ छेत्र की भूमि का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 13 अखाड़े एक विशाल महाआंदोलन करेंगे।

Related posts

योग से जुड़ रहे युवा, नेहरू युवा केंद्र कर रहा जागरूक

asmitakushwaha

एम•ई•VIVA परीक्षा के मांगे बीस हजार

Ravi Sahu

हर्षोल्लास से मना हनी विश्वकर्मा का जन्मदिन

Ravi Sahu

वार्ड 84 प्रत्याशी नामांकन हेतु उपस्थित स्वजनों का हार्दिक आभार

asmitakushwaha

थाना परिसर ईटखेड़ी पर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ईटखेड़ी थाना परिसर पर ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

संजू प्रजापति का जन्मदिन

Ravi Sahu

Leave a Comment