Sudarshan Today
KHANDWA

प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 फरवरी को देंगे मध्यप्रदेश को कई सौगातें

कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जनजाति कार्य मंत्री डॉ. शाह ने वनग्राम आवल्या में अधिकारियों की ली बैठक

शंकर सिंह सोलंकी

सुदर्शन टुडे

खण्डवा 22 फरवरी, 2024 – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गुरुवार को वनग्राम आवल्या में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया कि 29 फरवरी को खालवा विकासखंड मुख्यालय पर जनजातीय सम्मेलन/हितग्राही सम्मेलन तथा वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। जनजाति मंत्री श्री डॉ. शाह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्मेलन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। शिविर में नए रोगियों के साथ ही चिन्हित रोगियों को भी बुलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की भी जांच की जाए एवं उनका उचित इलाज किया जाये। उन्होंने कहा कि 29 तारीख को आयोजित होने वाले शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, इसके लिए आंगनवाड़ियों, ग्राम पंचायतों एवं अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करते समय विशेष ध्यान रखा जाए एवं पात्र हितग्राहियों को मोटराइज्ड साइकिल देने की कार्यवाही की जाये एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दिव्यांगों को भी प्राथमिकता दी जाये।

बैठक में मंत्री डॉ. शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में नागरिकों को प्रदान करें और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाना

Related posts

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अरुण यादव के साथ आज

Ravi Sahu

खंडवा जिले के नर्मदा नगर में महाराणा प्रताप स्कूल मैंवार्षिक उत्सव समारोह आयोजित

Ravi Sahu

स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी जानकारी

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खैगांव में 172 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि, उद्यानिकी व सहकारिता योजनाओं की समीक्षा की

Ravi Sahu

भटक रही दिव्यांग महिलाओं को प्रगति दिव्यांग सेवा समिति ने सामाजिक न्याय विभाग एवं जनपद पंचायत द्वारा उपकरण दिलाया

Ravi Sahu

Leave a Comment