Sudarshan Today
देश

करंजिया में सहायक यंत्री के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ इंजीनियर्स ने खोला मोर्चा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

अभय परस्ते के द्वारा अभद्रता करने एवं हरिजन, आदिवासी एक्ट लगाने की धमकी देने की शिकायत

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2022, करंजिया जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री डी एन सिंह एवं सहायक अभियंताओं के साथ ग्राम जुगदेई के अभय परस्ते द्वारा अभद्रता, गाली गलौज करने तथा आदिवासी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने के खिलाफ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अभियंताओ ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिला कलेक्टर को सौपें शिकायत पत्र में अभियंताओं ने बताया कि दिनांक 11/04/2022 को ग्राम पंचायत चकमी में सहायक यंत्री जनपद पंचायत करंजिया डी.एन सिंह एवं उपयंत्री राजेश उमरिया एवं विजेन्द्र सारीवान जो कि ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरक्षण कर रहे थे उसी समय अभय सिंह परस्ते जो कि ग्राम पंचायत जुगदेई का निवासी है इनके द्वारा षडयंत्रपूर्वक ग्राम पंचायत चकमी पहुंचकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके द्वारा कराये गये कार्यो का जबरन भुगतान कराने हेतू दबाव बनाकर, शराब के नशे मे डी.एन. सिह सहायक यंत्री जनपद पंचायत करजिया के साथ गाली-गलौच एवं हाथा पाई की गई। हरिजन, आदिवासी एक्ट लगाने की धमकी दी गई है।
इसी प्रकार पूर्व में भी दिनांक 25.03.2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करजिया कार्यालय में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको की समीक्षा बैठक ले रहे थे, बैठक के समय लगभग दोहपर 12.00 बजे अभय परस्ते अपने साथियों के साथ शराब के नशे में कार्यालय में आकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करजिया के साथ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति में अभ्रदता की गई। अभय परस्ते कार्यवाहक जनपद अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत जुगदेई का देवर है। जिस कारण ग्राम पंचायत जुगदेई में चल रहे निर्माण कार्यो में हस्तक्षेप कर मनमानी तरीके से कार्य करता है। उपयंत्री सहायक यंत्री या वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा सरपंच, सचिव को कार्य की गुणवत्ता के संबंध में सुधार करने हेतू निर्देशित करने पर भी कार्य मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन एवं बिना तकनीकी मार्गदर्शन में कार्य किया जाता है। उन कार्यों का मूल्यांकन एवं भुगतान कराने हेतु दबाब बनाया जाता है तथा आये दिन कार्यालय में अकसर शराब के नशे में आकर अधिकारी एवं कर्मचारियों से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है। चूकि कई कर्मचारियों की डयूटी फील्ड में रहती है तथा ग्राम पंचायतों के कार्यों से अकेले ग्राम पंचायतो का निरीक्षण करते है जिस कारण कर्मचारियों को भविष्य मे अप्रिय घटनाओ का अंदेशा बना रहता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अभियंता एवं कर्मचारीगण ने जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अभय परस्ते के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related posts

पुलिस आरक्षक भर्ती एग्जाम: एग्जाम सेंटरों पर 8बजे से पहुंचने लगे परीक्षार्थी, 37 दिन चलेगी एग्जाम

Admin

पानी की विकराल समस्या पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Ravi Sahu

भारत के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध होना चाहिए – दिनेश शर्मा

asmitakushwaha

विधुत की सपेट में आने मृत्यु होने पर पीडित परिवार को शिवसेना की ओर से 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Ravi Sahu

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाह का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

जिला अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई ने गोद लिए 100 टीबी पीड़ित बच्चों को बांटा पोषाहार

asmitakushwaha

Leave a Comment