Sudarshan Today
देश

विधुत की सपेट में आने मृत्यु होने पर पीडित परिवार को शिवसेना की ओर से 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

जालोर शिवसेना की ओर आज दिनांक-02.07.2023 को स्व. मगनाराम पुत्र हीराजी, जाति-मेघवाल, निवासी-उम्मेदाबाद, तहसील-सायला, जिला-जालोर जो जोधपुर विधुत वितरण लिमिटेड में कार्यरत था। मगनाराम के अपने कार्यकाल के दौरान जोधपुर विधुत वितरण लिमिटेड के अधिकारियों लापरवाही के कारण मगनाराम के विधुत के सपेट में आने से मृत्यु होने पर शिवेसना जालोर व उसके समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शोक व्यक्त करते है, तथा उसके परिवार को ईश्वर हिम्मत प्रदान करे। राजनिति के परे होकर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को उनके विधायक कोठे से आर्थिक सहायता करनी चाहिए जो उन्होंने नहीं की। शिवसेना उनसे आहवान करती है पीडित परिवार को आर्थिक की जाए। मगनाराम के अस्कमात् मृत्यु होने पर उसके परिवार की दो नाबालिक बच्चीयां रोशनी व हेतल उनकी भविष्य में शादी ब्याह तक खर्चे को ध्यान में रखते हुए शिवसेना जालोर दोनों बेटियों के नाम से उसके 18 वर्ष पुर्ण होने तक के आशय से 2,00,000/-रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया है। जिसका चैक क्रमांक 000125 है। यह रकम 45 दिन के भीतर दोनों बेटियों के नाम प्रत्येक के 1 लाख रू. के हिसाब से एफ.डी. करने के लिए दोनों पुत्रियों के दादाजी श्री हीराजी पुत्र गिगारामजी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा उम्मेदाबाद के नाम से चैक प्रदान किया गया।इसी दारौन शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला कोषाध्यक्ष हडमानाराम चौधरी, शिवसेना जिला प्रवक्ता नरपतराम मेघवाल, जिला आई.टी. संयोजक अमित कुमार ओरण, शिवसेना जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित व अन्य सदस्यों के साथ कई ग्रामवासी मौके पर मौजुद थे।

दिनांक-02.07.2023

रूपराज पुरोहित

शिवसेना जिला प्रमुख जालोर

Related posts

ग्राम उमनिया में आरपीआई ए का बैठक संपन्न हुआ

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से जिले के 4 हजार 261 फसल प्रभावित किसानों के खातों में 41 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तत्वाधान में समीक्षा बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

President Election 2022: कौन होगा अगला राष्ट्रपति? वोटिंग जारी, 4800 MP-MLA लेंगे हिस्सा, 21 जुलाई को नतीजे

Ravi Sahu

भाजपा नेता गोपालबिहारी नागर को मातृशोक

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हितचिंतक अभियान प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment