Sudarshan Today
shadolमध्य प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित विधायक जयसिंह मरावी के साथ निकला विजयी जुलूस

 

बुढार। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के घोषित परिणाम में भाजपा की तथा जतपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जयसिंह मरावी के शानदार जीत पर भाजपा जनों मैं अपार उत्साह छा गया और बाजे-गाजे तथा पटाखों के मध्य खुशी से उत्साही भाजपा कार्यकर्ता झूम उठे।
सबका साथ और सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने वाली भारतीय जनता पार्टी का परचम विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक रूप से लहराया और प्रचण्ड मतों से जीत हुई और यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं म. प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जनहितैषी योजनाओं पर प्रबुद्ध मतदाताओं के असीम विश्वास पर हासिल हो सका जो उपलब्धि पूर्ण रही।


जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी जयसिंह मरावी के शानदार 31 हजार 7 सौ 51 मतों से जीत पर भाजपा के उत्साही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और विजयी प्रत्याशी जयसिंह मरावी के साथ सोमवार को बुढार नगर में भव्य विजयी जुलूस बाजे-गाजे के साथ निकाला गया।
छठवीं वार निर्वाचित विधायक जयसिंह मरावी नगर के पं. दीनदयाल चौक में स्थापित एकात्म मानव वाद के प्रणेता पंडित जी के प्रतिमां पर माल्यार्पण किये तदूप्रांत भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी के निवास पहुंचे जहां श्री सरावगी ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री मरावी का विजयी जुलूस पं. दीनदयाल चौक से निकाला और नगर के विभिन्न वार्डों तथा मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में भाजपा जनों के साथ नागरिकों तथा व्यवसाययों से भेंट कर उनके प्रति आभार जताया इस दौरान लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री मरावी का नागरिकों तथा व्यवसाइयों ने तिलक वंदन तथा पुष्पहार से उनका स्वागत किया।
भाजपा के निकले विजय जुलूस में भाजपा नेता- पुष्पेंद्र ताम्रकार, दौलत मनवानी,भाजपा महिला नेत्री श्रीमती शालिनी सरावगी, सुधाकर शर्मा, रवि रजक, कामाख्या राय, श्रीकृष्ण गुप्ता, नमन ताम्रकार, भागचंद सोनी, जितेंद्र यादव, शुभम जैन, अभिषेक नामदेव, विनोद पाठक, चंद्रभान गुप्ता, गोरेलाल गुप्ता, श्रीमती- शशि ताम्रकार, सविता सिंह भदोरिया ,अनामिका सिंह,मीरा मिश्रा,जूली रजक, रश्मि सिंह, जूली जैन, मालती यादव, काजल सरावगी, अंजना जैन, रश्मि पाठक, पिंकी दुबे, रानी गुप्ता, अनुराधा गिरी, अन्नपूर्णा गुप्ता, राज पाठक, कन्हैया सैनी, भूपेंद्र सिंह तथा भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

Related posts

मोक्ष मार्ग थोड़ा जटिल तो होता है, लेकिन कुटिल नहीं होता – मुनि समय सागर

Ravi Sahu

((21 दिन में निःशुल्क बनाए जा रहे हैं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र))

Ravi Sahu

कलश स्थापना के साथ प्रारंभ विरागमय चातुर्मास  

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस की सटोरियो पर बडी कार्यवाही दो लाख रूपये का सटटा पकडाया

Ravi Sahu

बाघ ने अब शहर में दी दस्तक, लोग दहशत में, सुबह 6 बजे सांची रोड़ ईदगाह के आसपास रहवासी क्षेत्र में दीवार फांदते आया नजर

Ravi Sahu

नवागत थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने चैनपुर थाने का कार्यभार संभाला पत्रकार साथियों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पुष्प माला से किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment