Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बाघ ने अब शहर में दी दस्तक, लोग दहशत में, सुबह 6 बजे सांची रोड़ ईदगाह के आसपास रहवासी क्षेत्र में दीवार फांदते आया नजर

रायसेन।तेंदुआ ने अब सीतातलाई के जंगल से बायपास होते हुए बुधवार को अलसुबह सांची रोड़ से रहवासी क्षेत्र में घुस गया।हांलाकि इस तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।रायसेन डीएफओ विजय कुमार को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन वन अमले की टीम को मौके पर भेजा।ड्रोन कैमरे और पगमार्क जांच मशीनों से लैस फारेस्ट विभाग की टीम ने बंधन मैरिज गार्डन उसके आसपास टाइगर के पगमार्क लिए।लोगों से बातचीत कर रायसेन बायपास ड्रोन कैमरा उड़ाकर जांच पड़ताल की गई।निर्माणाधीन नई कॉलोनी के बगल में बायपास के खेतों में पहुंचकर वन अमले ने खेत की भीगी काली मिट्टी में पगमार्क को परखा।इससे पहले एसपी बंगले के पीछे बायपास रायसेन क्षेत्र में टाइगर ने शाम के समय और रात में दस्तक देकर लोगों की चिंता बढ़ाई थी।हाल ही में सांची मार्ग बंधन मैरिज गार्डन ईदगाह के नजदीक बाघ ने दस्तक दी।चार पहिया गाड़ी के चालक ने बाघ के घूमते बीच सड़क पर और गार्डन की दीवार पर छलांग लगाते हुए वीडियो बनाया।वहीं उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।मालूम हो कि नीमखेड़ा हिरनखेड़ा के जंगल और खेतों में दिनदहाड़े बब्बर शेर दौड़ लगाते हुए नजर आया तो कुछ किसानों ने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला था।इस तरह वन्य प्राणियों के रहवासी क्षेत्रों में घुस आने से वन महकमे के अधिकारियों ने ग्रामीणों और किसानों को अलर्ट किया था।

वर्जन….

जंगल क्षेत्र में चला गया बाघ……

फिलहाल बाघ शहर से जंगल की ओर चला गया है। लोगों से आग्रह किया है कि इससे सचेत रहें।बाघ के शहरी क्षेत्रों में दस्तक देने से शाम को 5 बजे से सुबह 6 बजे तक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर बच्चों को बिल्कुल अकेला नहीं छोड़ें। खुद भी जाएं तो ग्रुप में जाएं। बायपास रायसेन की सड़क पर घूमने बिल्कुल नहीं जाएं।आवश्यक हो तो ग्रुप में रहें। फिलहाल यह बाघ जंगल की ओर चला गया है। विजय कुमार डीएफओ रायसेन

Related posts

नेशनल लोक अदालत में 14 करोड़ 24 लाख 52 हजार 121 रुपये के 2637 प्रकरणों का हुआ निराकरण

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत साम्हर में महिला सचिव की मनमानी से त्रस्त ग्रामीण, हटाने की मांग

asmitakushwaha

आदिवासियों को राशन बांटा जाता है जो पढ़े लिखे नहीं हैं इस कारण कुछ नहीं समझते कि कितना राशन आया है कितना इन गरीबों को दिया जा रहा है

Ravi Sahu

मतदाता को जागरूक करने के लिए बच्चों ने बनाए चित्र

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया गया प्रभात फेरी का आयोजन

Ravi Sahu

लोक नृत्य एवं मतदान गीत के माध्यम से किया गया मतदान के प्रति जागरूक

Ravi Sahu

Leave a Comment