Sudarshan Today
Other

नगरक्षेत्र में बन रही सड़क से नगरपालिका के जिम्मेदार अंजान

मौदहा हमीरपुर।पिछली पंचवर्षीय योजना में नगरपालिका में हुए नाला सफाई के नाम पर महाघोटाले की आंच अभी ठण्डी भी नहीं हुई है कि अब नया और रोचक मामला सामने आ गया है जहाँ पर लगभग सौ मीटर से पर हो रही इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण के बारे में अधिशासी अधिकारी ने जानकारी नहीं होने की बात कही है।कस्बे के मोहल्ला सिचौली पुरवा में मंदिर के निकट लगभग सौ मीटर से अधिक की दूरी पर सम्पर्क मार्ग इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है जिसमें मानक को ताक पर रखकर एक ओर तो नाली निर्माण किया गया है जबकि दूसरी ओर नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं उक्त निर्माण कार्य में पूरी तरह से डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है।इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी निर्माण कार्य होने की जानकारी नहीं है।लेकिन जानकारी प्राप्त करते हैं कि कहां निर्माण हो रहा है।यहां सबसे रोचक बात यह है कि नगरक्षेत्र में इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण कार्य होने की नगर पालिका के जिम्मेदारों को जानकारी नहीं होना जांच का विषय है।फोटो-डस्ट से होता इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण

Related posts

संतों का सन्ग मिल जाए तो आनंद की प्राप्त होती है

Ravi Sahu

नगर पालिका परिषद बरूआ सागर ने हर घर तिरंगा अभियान का समापन विचार गोष्ठी एवं रैली निकाल कर किया

Ravi Sahu

विधायक अर्चना चिटनिस की सार्थक पहल से जीरो वेस्ट हुई शादी

Ravi Sahu

प्रशासन के खुफिया तंत्र पर भारी, क्रिकेट सट्टे के कारोबारी अंगद ओर सिट्टू 

Ravi Sahu

श्री राधा कृष्ण की भजन नृत्य भक्ति में हुआ महोत्सव का अंतिम दिवस

Ravi Sahu

हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट एवं सनातन रक्षा दल संचालित गौ रक्षक सेना पदाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment