Sudarshan Today
Otherझांसी

नगर पालिका परिषद बरूआ सागर ने हर घर तिरंगा अभियान का समापन विचार गोष्ठी एवं रैली निकाल कर किया

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरूआ सागर (झांसी) नगर पालिका परिषद बरूआ सागर ने हर घर तिरंगा अभियान का समापन विचार गोष्ठी एवं रैली निकाल कर किया।पालिका अध्यक्ष हरदेवी ओमी कुशवाहा एवं अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमे ओम दीक्षित, सुरेश बबेले, अशोक पांडे, डा. महादेव बाजपेई, जानकी कुशवाहा ने हर घर तिरंगा अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किए इस दौरान गोष्ठी में बतौर अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश राय, अखिलेश साहू, रामसेवक कुशवाहा का माल्यार्पण कर एवं समस्त वक्ताओं का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।तत्पश्चात पालिका सफाई पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी ने पालिका सफाई कर्मचारियों के साथ तिरंगा रैली निकाल कर नगर वासियों से अपील करते हुए कहा की हर घर तिरंगा अभियान का समापन आज 17 अगस्त 2022 को हो रहा है अतः अभी नगर वासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए तिरने को अपने घर अथवा प्रतिष्ठान आदि से सम्मान सहित उतर कर सुरक्षित रख ले साथ ही उन्होंने नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापार मंडल, समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकार बंधुओ से अपील करते हुए कहा की भूलवश कोई तिरंगा सड़क, जमीन अथवा कूड़ेदान पाया जाए तो सम्मान सहित उसे वहा से निकल कर सुरक्षित स्थान पर रखने अथवा पालिका में जानकारी देने में सहयोग करें।अधिशाषी अधिकारी ने कहा की तिरंगे का सम्मान हमारा अपना सम्मान है इसके सम्मान में किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे इसका दायित्व हमारा है। रैली में बरूआ सागर थाने से उप निरीक्षक पवन जायसवाल, अजय कुमार, पंकज कुमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पालिका के अवर अभियंता विकास साहू, प्रधानाचार्य पंकज वर्मा, संदीप सिंह सेंगर,जाकिर अली, कपूर सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार वर्मा, विकास शर्मा, विकास रायकवार, मुकेश सफाई नायक, शिव शंकर सहायक सफाई नायक, एवं अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रम्हलीन संन्त श्री झबरसिंह बापुजी की पुण्य स्म्रति में 31 दिसम्बर को होगी भव्य भजन संध्या

Ravi Sahu

विधानसभा में हुई भूल सुधारें , भाजपा के बाहरी प्रत्याशी और उसके गुर्गों को क्षेत्र की जनता दिखाए बाहर का रास्ता – गुलाब कमरो

Ravi Sahu

कृष्ण कुमार मिश्रा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय को मिली मंदिर की सौगात 

Ravi Sahu

जनता द्वारा जांचा, परखा और प्रमाणित हैं हमारा प्रत्याशी, 40 साल से जुड़ा हैं जनता से -धुलकोट मंडल में हुई भारतीय जनता पार्टी की बैठक

Ravi Sahu

नवरात्रि पर्व पर गौतमपुरा नगर हुआ ममता मई 

Ravi Sahu

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ने मांझी परिवार की सुरक्षा के लिए दिये निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment