Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गर्मी शुरू होते ही जंगल में लगी आग वन विभाग नदारत

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

शनिवार 19 मार्च,कन्हारी रेंज अंतर्गत वन ग्राम धुरकुटा जीलन कक्ष क्रमांक 621 मैं लगी आग वन विभाग नदारत वन विभाग द्वारा सूचना बोर्ड तो लगा दिया गया है बोर्ड में लिखा है वनों को आग से बचाएं आग बुझाने में सहायता करें पेड़ों से है जीवन में हरियाली इनको काटेंगे तो होगी बदहाली लेकिन वन विभाग स्वयं को जानकारी नहीं हैं आग लगी कहां।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात में लगी आग हैरानी की बात तो यह है कि आग लगी स्थल से 300 मीटर में वन विभाग चौकी होने के बावजूद भी जंगल में लगी आग के बारे में वन विभाग को भनक ही नहीं या यू कहें की ड्यूटी के नाम पर अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं एक तरफ शासन प्रशासन जंगल को हरा-भरा करने में अथक प्रयास किया जा रहा है शासन द्वारा छोटे-छोटे पेड़ पौधों को सुरक्षा रखने के लिए लाखों रुपए का बजट दिया जा रहा है वजूद वन विभाग की लापरवही के कारण सारे इंतजाम होने के बावजूद भी आग बुझाने की बात तो अलग वन विभाग के एक भी स्टाफ को भी आग लगी स्थल में रहते हुए नहीं मिला अगर समय रहते आग बुझाई जाती तो फिर काफी पेड़ पौधे सुरक्षित रहते हैं इस विषय में कन्हारी रेंजर परस्ते से बात किया गया उनके द्वारा बताया गया कि मुझे आपके द्वारा जानकारी मिला है मैं जानकारी लेकर दिखा लेता हूं

Related posts

बिलवानी में दूसरी बार लगाया गया जन सेवा अभियान शिविर

Ravi Sahu

रेहटी के सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध माँ विजयासन देवी के मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात ,

Ravi Sahu

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर किया माल्यार्पण व वृक्षारोपण 

Ravi Sahu

बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर रखी दिया बहनों को रक्षा का वचन

Ravi Sahu

आष्टा के पूर्व विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान का निधन, उनके गृह ग्राम खामखेड़ा जत्रा में आज 11 बजे होगा अंतिम संस्कार

Ravi Sahu

किल्लौद में आस्था और उल्लास के साथ गणगौर पर्व की धुम, धाम 

Ravi Sahu

Leave a Comment