Sudarshan Today
देश

उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में 11850 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र प्रमण्डल के सभी सातों जिला के कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी हुए शामिल

 संवाददाता : मो॰ इब्राहीम

उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल मुख्यालय हजारीबाग के स्थानीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रमण्डलीय रोजगार मेला सह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर संसदीय कार्य मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के हर चुनौतियों के बीच मजबूती से राज्य के लिए ऐतिहासिक फैसलों एवं निर्णयों से मुख्यमंत्री के नेतृत्व ने राज्य को तरक्की के मार्ग पर आगे ले जाने का काम किया है। कहा कि गरीब तबके की आर्थिक सुरक्षा एवं लोगों का सहारा सर्वजन पेंशन योजना बना। कौशल प्रशिक्षण, राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जुड़ने के नये अवसर दे रहा है। सीएमईजीपी से स्वरोजगार के लिए ऋण पाकर आमजन व्यवसाय के मालिक बन रहे हैं। बिरसा हरित ग्राम से सरकार अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी एवं लोागों को सम्पति का मालिक बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों, निर्णयों से जनक्लयाणकारी योजनाओं, उपलब्धयों को गिनाते हुए कहा कि दो वर्षों से पीएम आवास के लिए राज्य सरकार को पैसा नहीं मिल रहा है। साथ ही अबुआ आवास से वंचितों को 3 कमरा का आवास योजना शुरू किया जा रहा है जिसके तहत 2-3 वर्षों में सात से आठ लाख लोगों को इससे अच्छादित किया जाएगा। सभा को सम्बोधित करते हुए श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि 11500 युवक युवतियों को प्रमण्डलीय रोजगार मेला में सरकार रोजगार दे रही है। कहा कि कौशल प्रशिक्षण से शतप्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावे असंगठित क्षेत्र के लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए घर में ही रोजगार की व्यवस्था सरकार ने किया है। प्रशिक्षण प्राप्त 40 हजार कुशल युवक-युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। सरकार के निर्णय ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी रही है। साथ ही समाज के सभी वर्ग, समाज एवं परिवार की उन्नति तरक्की के लिए सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हर तबके के लिए राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरका रकी संवदेशनशलीता से राज्य की तरक्की के लिए प्रयत्नशील है। वहीं बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की सरकार संवेदनशीलता के साथ-साथ ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित रहा है। सर्वजन पेंशन से सभी वृद्धों को पेंशन देने का काम किया है हर वर्ग के लिए सरकार कार्य कर रही है। शिक्षा के बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, डिग्री और नर्सिंग, कौशल प्रशिक्षण से शिक्षा-रोजगार के द्वार खुले हैं। साथ ही नई नियुक्तियांे से युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। मौके पर उन्होंने विस्थापन की समस्या, 75 प्रतिशत आरक्षण को कड़ाई से लागू करने सहित बड़कागांव चौक में जाम संबंधी समस्या उठाते हुए इसके समाधान की मांग की। मौके पर बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही रोजगार में स्थानीयता के लिए कड़ाई से पालन करने, हामगार्ड की परीक्षाफल को पुनः प्रकाशित करने तथा आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार के और नये अवसर पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में प्रमण्डलीय क्षेत्र के 11850 युवक-युवितियों को माननीय अतिथियों के द्वारा नियक्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व माननीय अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर स्वागत भाषण सचिव श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राजेश कुमार ने दिया। मंच संचालन राजश्री प्रसाद ने किया। साथ ही कला संस्कृति विभाग के विभिन्न कलदलों द्वारा स्थानीय एवं झारखण्डी लोक नृत्य-गीत की रंगारंग प्रस्तुती दी गई। इस इवसर पर माननीय अतिथियों के अलावा विभिन्न विभागों के गणमान्य व्यक्ति, प्रमण्डल व जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवक-युवती मौजूद थे।

Related posts

President Election 2022: कौन होगा अगला राष्ट्रपति? वोटिंग जारी, 4800 MP-MLA लेंगे हिस्सा, 21 जुलाई को नतीजे

Ravi Sahu

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक इनामी प्रतियोगिता अंतिम लकी ड्रा का भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को निकाला गया

asmitakushwaha

संयुक्त ट्रांसपोर्ट मोर्चा द्वारा दिल्ली के जंतर – मंतर पर किया धरना प्रदर्शन

asmitakushwaha

दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर बुखार एवं टी०बी० के मरीज खोजे जायेंगे 31 तक घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चे भी होंगे चिन्हित

Ravi Sahu

एक छोटे पुल निर्माण के लिए तिगरी यूसुफपुर चक सबेरी पुराना हैबतपुर गांव गढ़ी चौखंडी ऐप एन जी सेक्टर 123 नोएडा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए

asmitakushwaha

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे के साथ मतदान की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

Leave a Comment