Sudarshan Today
देश

क्षमता से अधिक भूसे के ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली शहर का कर रहे हैं यातायात प्रभावित

संवाददाता सुदर्शन टुडे बिलाल मोहम्मद

फोटो कैप्शन-मंडी बामोरा के पास स्थित कई भूसो के केंद्रों से प्रतिदिन क्षमता से अधिक भरे भूसे ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली कुरवाई शहर से होकर गुजरते है जिससे कुरवाई शहर का यातायात प्रभावित होता है इन क्षमता से अधिक भरे हुए भूसे के ट्रकों से कभी भी शहर में जाम लग जाता है आम नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है क्षमता से अधिक भूसे के ट्रकों से शहर की विद्युत सप्लाई के तार भी टूट जाते हैं जिससे कुरवाई शहर की विद्युत सप्लाई भी बाधित होती है पूर्व में कई बार इन ट्रकों से शहर में कई हादसे हुए हैं इसी क्रम में यह भी देखने मैं आया है ट्रैक्टर ट्राली में भरे लोहे के सरिए भी ट्राली में से बाहर निकले रहते हैं इनसे भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

इनका कहना है
कुरवाई थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले से इस संबंध में बात की तो उन्होंने हमें बताया कि हमने इन वाहनों पर कई बार चालानी कार्रवाई की है भूसा टाल संचालकों को समझाने के बाद भी इनके द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है इन वाहनों एवं भूसे संचालकों पर जल्दी हम चालानी कार्रवाई करेंगे

Related posts

भारत के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध होना चाहिए – दिनेश शर्मा

asmitakushwaha

गाजियाबाद के दो ARTO व एक RI सस्पेंड स्कूल की ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़े आते रहे अब 1 दिन में 19 बसें से सीज़

asmitakushwaha

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान

Ravi Sahu

आदर्श आचार संहिता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 48 घंटे अभियान चलाकर 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

asmitakushwaha

गोवर्धन अकेले में ही खाद्य विभाग की मिलीभगत से हजारों किलो बिक रहा नकली,मिलावटी, दूषित पेड़ा व मिठाईयां

asmitakushwaha

पूर्व सीएमओ रिटर्न से नपा सारणी सदमे में, जगह-जगह चाय पान की गुमटी में हो रही वापसी की चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment