Sudarshan Today
BURAHANPURमध्य प्रदेश

नगर निगम एंव पुलिस प्रशासन ने बस स्टेंड के पास 07 अवैध दुकानो पर कार्यवाही कर हटाया अतिक्रमण |

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

 

बुरहानपुर –शनिवार को इंदौर इच्छापुर हाईवे के पास बस स्टेंड क्षेत्र पेट्रोल पंप की जमीन पर तीन सेड की दुकानो का अवैध निर्माण किया गया था नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया की इसकी जानकारी नगर निगम की टीम को लगने पर नगर निगम प्रशासन पोलीस प्रशासन द्वारा एक घंटे के अंदर बुलडोजर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को जमीदोंज , जिस व्यक्ती द्वारा अतिक्रमण किया गया था उन्हे कही बार नोटीस भी दिया गया परंतु फिर भी उनके द्वारा दुकाने नही हटाई गयी , नगर निगम की टीम द्वारा मोके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया | निगम उपायुक्त जितेंद्र कुमार मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया की मोतन बाई गोवर्धनदास हाथीवाला ने यहा पर अवैध दुकाने बनाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी जिसको हमने संज्ञान मे लेते हुए निगम द्वार कही बार नोटीस भी दिया गया था यह मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 धारा का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया था जिसको आज नगर निगम एंव पुलिस प्रशासन कि संयुक्त टीम ने संयुक्त कारवाई कर उसे हटाया |

करवाई में नगर निगम नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, निगम के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मंडलोई,कार्यपालन विशाल मोहे, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा,सहायक यंत्री अशोक पाटील ,सहायक यंत्री गोपाल महाजन, सहायक यंत्री अनिल गंगराडे़ अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी , नगर निगम अतिक्रमन दस्ता एंव पुलिस की टीम उपस्थित थी |

जन सम्पर्क विभाग

नगर पालिक निगम

Related posts

गुना की वक्फ कमेटी के जिला अध्यक्ष जाकिर बावड़ी का किया गया कई जगह किया गया स्वागत

Ravi Sahu

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी ने खरगोन लोकसभा से 4 लाख वोटों से अधिक लिया जीत का संकल्प

Ravi Sahu

कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर चोरी

Ravi Sahu

अमलाहा स्थित आदिनाथ धाम पर साल के प्रथम दिन शांति धारा करके कि दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

– सिलवानी के बजरंग चौराहा पर आयोजित हुई आम सभा। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आए लाडली बहनों के मामा शिवराज

Ravi Sahu

श्रेया चौरसिया विभाग में प्रथम, प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चयन।

Ravi Sahu

Leave a Comment