Sudarshan Today
BIORA

गठित समिति से पात्र आवेदनों का किया गया परीक्षण दावा आपत्ति 30 मई 2023 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे

रला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

 

 

दमोह – जाँच समिति अंतर्गत् तहसीलदार हटा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हटा एवं सहकारिता निरीक्षक हटा की गठित समिति से पात्र कुल 18 आवेदनों के परीक्षण उपरांत 03 आवेदन पत्र अपात्र जिसमें से एक दोबारा आवेदन किया गया। 03 आवेदन पत्र अनुपयुक्त एक आवेदन वापिस लिया गया एवं शेष उपयुक्त पाये गये। इस सबंध में अनुविभागीय अधिकारी हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया आवेदन पत्रों पर समिति की जाँच की सूची पृथक से कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जा रही है। यदि किसी आवेदक को आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हटा के कार्यालयीन समय में 30 मई 2023 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक के बाद कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।

अनुविभाग हटा अंतर्गत विकासखण्ड हटा में विक्रेताविहीन 800 परिवारों से अधिक एवं दुकान प्राधिकार पत्र निरस्त वाली ग्राम पंचायतों गैसाबाद, बरखेरा चैन, निमरमुंडा एवं बोरीकला मंअ नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोलने हेतु पात्र संस्थाओं से आवेदन प्राप्त हुये थे।

इसी प्रकार अनुविभाग हटा अंतर्गत विकासखण्ड हटा में विक्रेताविहीन / 800 परिवारों से अधिक एवं दुकान प्राधिकार पत्र निरस्त वाली ग्राम पंचायतों मुहरई एवं घोघरा में विक्रेत्ताविहीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र संस्थाओं से नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोलने हेतु तहसीलदार हटा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हटा एवं सहकारिता निरीक्षक हटा की गठित समिति से प्राप्त तहसील हटा में कुल 03 आवेदनों के परीक्षण उपरांत 01 आवेदन दोबारा किया गया, शेष 02 आवेदन उपयुक्त पाये गये।

Related posts

वीर सावरकर की जयंती पर रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर आयोजित किया*

Ravi Sahu

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के स्थापना दिवस पर दमोह की सड़कों पर उतरे कई हजार लोग* *1 हजार से ज्यादा लोगों में ली पार्टी की सदस्यता*

Ravi Sahu

श्री पंडोखर सरकार में 32 साल से लग रहा है दरबार

Ravi Sahu

सादगी से मनाई गई प्रखर समाजसेवी गुलाब राजभर की 24 वी पुण्यतिथि

Ravi Sahu

लापरवाही के चलते दोनों लेखपाल निलंबित

Ravi Sahu

प्राथमिक विद्यालय निपानिया में लगे टुल्लू पंप को चोर खोल ले गए

Ravi Sahu

Leave a Comment