Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुकेश यादव तलेन

स्वच्छ नगर बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं सीएमओ भगवान सिंह भिलाला

तलेन — सोमवार को नगर परिषद तलेन द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम एवं स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण आयोजन रखा गया।जिसमें नगर को स्वच्छता में नंबर 1 लाने के लिए नगर परिषद सीएमओ भगवान सिंह भिलाला द्वारा लगे तार स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है।जिससे नगर के शासकीय,आशासकीय कार्यालयों में नगर के बस स्टैंड आदि स्थानों पर लगे तार शाम-सुबह सफाई की जा रही है। जिससे नगर मैं स्वच्छता दिखाई देने लगी है।इसी कार्यक्रम में स्कूलों में खेलकूद मैं रूचि रखने वाले अच्छे खिलाड़ियों को सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा साफा बांधकर पुष्प से स्वागत किया गया।मंच पर उपस्थित अतिथि गण कैलाश यादव, चंद्र सिंह यादव,नारायण सिंह यादव, डॉक्टर हृदय नारायण महेश्वरी,भारत सिंह यादव,कैलाश सोनी,पीरुलाल भक्तकरिया,जगदीश प्रसाद लववंशी आदि मंच पर उपस्थित अतिथियों का साफा बांधकर पुष्प से नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसी कड़ी में मंच पर उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की बात कही इस मौके पर नगरवासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका उपस्थित थी।उल्लेखनीय है कि जब से नगर परिषद में भगवान सिंह भिलाला ने कार्यभार संभाला है तबसे नगर में दोनों समय सफाई होने लगी है।नगर के उबड़-खाबड़ रोड का निर्माण जोरों पर चल रहा है। नगर विकास में भगवान सिंह भिलाला हमेशा तत्पर रहते हैं।

Related posts

इंद्र की सभा में जो माल्यवान को देना पड़ा श्राप- पंडित नवनीत महाराज सरकार के दरबार में मनाई गई जया एकादषी हुए विभिन्न आयोजन

sapnarajput

शांति समिति की बैठक में रूट को लेकर हुआ था विचार विमर्श जिसमे मुस्लिम भाइयों ने दिया समझदारी का परिचय

Ravi Sahu

आचार संहिता के प्रभावी होते ही राजनीतिक दलो के पोस्टर बैनर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

Ravi Sahu

कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों से कुशलक्षेम पूछा

Ravi Sahu

*सड़क नहीं होने से ग्रामीण हो रहे परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान*

Ravi Sahu

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment