Sudarshan Today
katni

कछार गांव बड़ा में भगवान के विवाह में जमकर नाचे भक्त

राजेंद्र खरे कटनी

सिलौंडी : सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम कछार गांव बड़ा में चल रहे पंचकल्याणक में आज भगवान श्री आदिनाथ के विवाह ,राजा तिलक एवं प्रजा पालन की कथा को दिखया गया है ।सुबह अभिषेक पूजन के बाद भगवान के विवाह की झांकी को दिखया गया है । भक्त भगवान के विवाह में गाने बजाने के साथ नृत्य किया है ।

दोपहर में राज्याभिषेक ,भेंट समर्पण ,महामण्डलश्वर नियुक्ति ,सेनापति नियुक्ति ,षटकर्म उपदेश ,दण्ड नीति ,बाह्मी सुंदरी को शिक्षा ,नीलांजना नृत्य , लौकांतिक देव आगमन , भरत बाहुबली राज्य तिलक ,दीक्षा अभिषेक ,दीक्षा वन गमन एवं दीक्षा कल्याणक संस्कार विधि के कार्यक्रम हुए है । एव मुनि श्री प्रणम्य सागर जी ने राम कथा में आज श्री राम और रावण युद्ध की कथा सुनाया है । मुनि ने अपने संबोधन बताया यदि हम को श्रद्धा और आस्था है तो पाषाण में भी भगवान विराजते हैं । हमेशा सत्य बोलना चाहिए । अहंकार नही करना चाहिये । रावण सिर्फ श्री राम भगवान को कमजोर और अपने को महाबल शाली रात में महाआरती के बाद भारत बाहुबली का नाटक दिखाया गया है आज कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ,जिला सी ओ , जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच कैलाश जैन , मनोज जैन , मंडलम अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,पूर्व मंडलम अध्यक्ष किशन राय ,अनिल पांडे मंडल संयोजक ,मंडलम अध्यक्ष पिंटू तिवारी , ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया है । प्रशासनिक व्यवस्था में नायाब तहसीलदार रैना तमुय ,सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी हरभजन सिंह पूरे स्टाफ के साथ रहे है ।
इस अवसर पर सरपंच अनिल बागरी , ओमर उपाध्याय ,कनछेदी बर्मन , राजेंद्र सिंह ,सन्त राय ,विजय बागरी ,

अमीर चन्द्र जैन , सौरभ जैन आकाश जैन ,सुरेंद्र जैन , शैलेश जैन ,अनिल जैन ,लकी जैन ,नीरज जैन होटल वाले ,अर्पित जैन
आदि रहे ।

Related posts

कछार गांव बड़ा में निकली घट यात्रा

Ravi Sahu

आयुध निर्माणी कटनी में मजदूर दिवस कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

Ravi Sahu

5वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबलपुर के खिलाड़ी 8 पदक जीतने में हुए सफल

Ravi Sahu

पुष्पावती नगरी बिलहरी में श्री शिवशक्ति महापुराण का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कलेक्टर के तेवर सख्त पीएचई.के ईई. एई. उपयंत्री सहित 06 ठेकेदारों को नोटिस जारी

Ravi Sahu

जिले के 7 लाख 35 हजार 307 मतदाता आज करेंगे खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Ravi Sahu

Leave a Comment