Sudarshan Today
katni

जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कलेक्टर के तेवर सख्त पीएचई.के ईई. एई. उपयंत्री सहित 06 ठेकेदारों को नोटिस जारी

राजेंद्र खरे कटनी

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत समस्त ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना का निर्माण करा कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है उक्त कार्य के सुचारु संचालन,संपादन तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कटनी जिले के सभी विधायक गण, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जनपद पंचायतों के समस्त अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में दिनांक 07.01.23. को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया समीक्षा के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर पी. एच. ई. के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं 06 ठेकेदारों की प्रगति अपेक्षित नहीं होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कलेक्टर अवि प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि किसी भी योजना का भूमि पूजन नहीं कराया गया ना ही प्रोटोकॉल के अनुसार किसी जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया बैठक में किसी भी प्रकार का जवाब नहीं देने एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक दिनांक 15.10.22 को विद्युत विभाग से समन्वय में लापरवाही प्रतीत होने एवं शासकीय कार्यों में उदासीनता पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री एस. एल. कोरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया विकासखंड ढीमरखेड़ा की नल जल योजनाओं में कार्यादेश उपरांत अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर उपखंड स्लीमनाबाद के सहायक यंत्री विकल पटेल को भी नोटिस जारी किया गया है मिशन की बैठक के दौरान कटनी विकासखंड के 12 ग्रामों में नल जल योजना की प्रगति काफी कम पाए जाने पर उपयंत्री सुश्री मधु भलावी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है रीठी विकासखंड के उपयंत्री रोहित ठाकुर को 13 ग्रामों में एवं विजय राघौगढ़ विकासखंड के उपयंत्री दिनेश इनवाती को 3 ग्रामों में योजनाओं में कम एस्टीमेट बनाने तथा योजनाओं में सभी बसाहटों को शामिल नहीं किए जाने से 100% घरों में नल कनेक्शन नहीं दिए जाने पर इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इसी प्रकार विकासखंड कटनी की शाहपुर, बिचुआ,गैतरा, एवं भनपुरा नंबर दो विकासखंड ढीमरखेड़ा की बरही एवं पड़रभटा योजना की प्रगति कम पाए जाने एवं बैठक में अभद्रता पूर्वक जवाब देने पर ठेकेदार अभिराज कंस्ट्रक्शन इंद्रप्रस्थ नगर सतना को सर्वसम्मति से ब्लैक लिस्टेड किए जाने का निर्णय लिया गया जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं की प्रगति कम पाए जाने पर विकासखंड कटनी की चाका, चनेहटा, देवडोंगरा के लिए मेसर्स आदर्श ट्रेडिंग कंपनी रामनगर सतना, विकासखंड ढीमरखेड़ा की पचपेढ़ी एवं देवरी मंगेला के लिए मेसर्स अरविंद एसोसिएट्स वर्क्स बिहारी कॉलोनी अनूपपुर विकासखंड ढीमरखेड़ा की उमरिया पान, धरवारा, पिंडरई एवं पौनिया के लिए मैसर्स नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड मालवीय नगर भोपाल विकासखंड ढीमरखेड़ा की परसेल एवं घुघरी के लिए मेसर्स राधे कृष्णा कंस्ट्रक्शन कटनी विकासखंड ढीमरखेड़ा की झिन्नापिपरिया के लिए मेसर्स चतुर्वेदी बोरवेल्स कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है

Related posts

कछार गांव बड़ा में भगवान के विवाह में जमकर नाचे भक्त

Ravi Sahu

छात्रावासों के कॉन्फ्रेंस रूम की द्वितीय किस्त जारी

Ravi Sahu

अखिलेश श्रीवास्तव इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी सतना के जिला अध्यक्ष एवं अरुण निगम बने जिला प्रवक्ता

Ravi Sahu

जिले के 7 लाख 35 हजार 307 मतदाता आज करेंगे खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Ravi Sahu

कटनी जिले के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील

Ravi Sahu

अब प्रतिदिन कलेक्टर को भेजना होगा मध्यान्ह भोजन का टिफिन चखेंगे जिले के मुखिया

Ravi Sahu

Leave a Comment