Sudarshan Today
bhainsdehi

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वहालीबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

 

फाइनल मुकाबले में रम्भा ने बारुगवहांन को शिकस्त देकर बनी विजेता

भैंसदेही/मनीष राठौर

पूनम क्लब भैंसदेही द्वारा नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम सिटी ग्राउंड पर दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूनम क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री जसवंत सिंह चौहान (जस्सू मामू) के स्मृति में आयोजित किया गया।
जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया।
आयोजकों ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 15,555/- स्व.श्री जसवंत सिंह चौहान की स्मृति में पुत्र रानू चौहान द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 11,111/- पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम द्वारा एवं तृतीय पुरुस्कार 5,555/- स्व.श्री संतोष छत्रपाल की स्मृति में पुत्र दानवीर(अंकित)छत्रपाल के द्वारा रखा गया था।
मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन करना अति आवश्यक है,इन खेलों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,श्यामनारायण तिवारी,तुलसीराम पेठे,प्रकाश आमलेकर, गुरूभजन मालवीय,दिलीप कुरेशी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
सभी अतिथियों एवं पूनम क्लब के कार्यकर्ताओं ने फाइनल विजेता व उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को धनराशि के साथ आकर्षक शील्ड प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजा जैन,राजेश चौहान,बाबूलाल राठौर,आरिफ गुड्डू खान ,वासुदेव काकड़े,संतोष धोटेकर,रानू ठाकुर,अंकित छत्रपाल,पार्षद महेश थोटेकर,ब्रम्हदेव कुबड़े,नरेश मोहरे,गोलू राठौर,राहुल छत्रपाल,मोहित राठौर,दिनेश मालवीय,ललित छत्रपाल,पप्पू कावड़कर,राज धाड़से,फिरोज विंध्यानि,नीलेश महाले,रफीक खान,निखिल सोनी, बलराम खाड़े,दीपु काकडे,मोनू काकडे,अलकेश डांगे, संजय कड़वे, सागर यादव, मनीष काकडे, बबलू कनाठे, जुबेर खान, दक्ष सोनारे, दक्ष खाड़े, गप्पू खाड़े, शिव सोनारे, अजय इंगले,सुनील सोनारे,राजा कुरैशी,आरिफ खान,पीयूष वाघमारे,मुकुंदा निनावे सहित पूनम क्लब के खिलाड़ी एवं दर्शकगण मौजूद रहे।

Related posts

विकास यात्रा के दौरान ज.प.अध्यक्ष धुर्वे , ज.प.सदस्य कुमरे ने किया कन्या पूजन

rameshwarlakshne

भव्य श्री राम कथा ज्ञान गंगा प्रभुढाना में चल रही

Ravi Sahu

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

भैंसदेही जनपद पंचायत की कौड़ी पंचायत में पुलिया निर्माण में हुई धांधली

Ravi Sahu

जमीं हुआ करती थी सख्त और बेरुखी बचपन में हमारे अब हम पतंगे उड़ाते हैं और आसमां मोहब्बत करता है हमसे

manishtathore

5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 तारीख से प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment