Sudarshan Today
niwadi

जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर ने पढ़ाया लोगों को नैतिकता का पाठ

बच्चों का भविष्य बनाने के लिए हमें बच्चों को समय देना होगा

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में शंकर जी के मंदिर के पास लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को अपने वार्ड और गली में स्वयं साफ सफाई करने की बात कही। शंकर जी के मंदिर के पास लगाए गए इस ज़न समस्या निवारण शिविर में पहुंचे लोगों के द्वारा वहाँ उपस्थित पंजीकरण काउंटर पर नगर परिषद के 54 साथ ही 10 अन्य विभागों के आवेदन भी आए। जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर के पहुंचते ही लोगों का हुजूम कलेक्टर की टेबल की ओर आ गया जिस पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोगों से कहा कि यह जन समस्या निवारण शिविर आपकी समस्याओं के लिए ही लगाया गया है और मैं भी स्वयं आपसे मिलने आया हूं इसलिए आप लोग एक-एक कर आवेदन दें, इसके बाद सबसे पहले उन्होंने बिजली विभाग के आवेदन देखें बिजली विभाग के 2 आवेदन आए थे जिसमें से एक आवेदन में मोहल्ले में बिजली केबिल की समस्या बताई गई एवं दूसरे आवेदन में बिजली के खंभे की समस्या बताई गई, जिसको लेकर बिजली विभाग के उपस्थित कर्मचारी पटेरिया द्वारा 15 दिवस के अंदर उक्त समस्या का निवारण देने का आश्वासन दिया गया, स्वास्थ्य विभाग के 3 आवेदनों पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित कर्मचारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए इसके साथ ही नगर परिषद की आवास, नाली एवं अन्य समस्याओं के आवेदनों पर उन्होंने सीएमओ आर एस अवस्थी को इन आवेदनों पर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद शिविर में उपस्थित समूह जन समूह ने गणेश मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान को वहां से हटाने के लिए कहा जिस पर उन्होंने लोगों को स्वयं नशा न करने की नसीहत देते हुए उक्त दुकान को हटाए जाने के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कलेक्टर ने पढ़ाया लोगों को नैतिकता का पाठ

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने उपस्थित जनसमूह को लड़का लड़की में भेदभाव ना करते हुए लड़की को भी बराबरी से पढ़ाने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने बच्चों को समय नहीं देंगे तब तक हमारे बच्चे अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाएंगे, उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने बच्चों को कम से कम 2 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए यदि आप कम पढ़े लिखे भी हैं तो बच्चों के पास 2 घंटे बैठकर उनसे पढ़ाई से संबंधित चर्चा करेंगे तो इसका असर भी बच्चों पर पड़ेगा उन्होंने कहा कि मैं भी एक गांव का व्यक्ति हूं मैंने भी गांव देखा है हमें अपने गली मोहल्लों में साफ सफाई करने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा, जब हम अपने दरवाजे की और आसपास की सफाई रखेंगे तो हमारे आसपास के लोग भी साफ-सफाई रखेंगे तो इससे हमारी गली मोहल्ला स्वत ही साफ रहेगा। शिविर में एसडीएम राकेश सिंह मरकाम तहसीलदार नैतिक चौरसिया नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी नगर परिषद के उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे अश्वनी नायक गुड्डू दांगी भारत दांगी अश्वनी रायकवार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने पूछा इस गली में सफाई क्या आज ही हुई है

शिविर से निकलने के बाद जब कलेक्टर गली से निकल रहे थे तो स्थानीय लोगों से उन्होंने जानकारी देते हुए पूछा कि यहां जो पीली में नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है और साफ-सफाई दिख रही है यह रोज होती है या सिर्फ आज ही की गई है इस पर स्थानीय स्थानीय व्यक्ति ने यह साफ सफाई और पाउडर आज ही डालने की बात कहीं

Related posts

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह

Ravi Sahu

निवाड़ी जिले में जिला स्तर पर समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 20 जनवरी को

Ravi Sahu

डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. आशा वर्मा

Ravi Sahu

जादू का खेल दिखा कर पानी को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही परमार्थ संस्था

Ravi Sahu

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज से 3 दिन चलेगा सफाई अभियान

Ravi Sahu

कॉलेज चलो अभियान के तहत कन्या छात्राओं को कॉलेज मैं प्रवेश हेतु किया प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment