Sudarshan Today
KASRABAD

56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली बायोडीजल भेज चुके

 

फरार 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे

कसरावद तहसील के आगरा मुम्बई पर स्थित निमरानी में नकली बायो डीजल बेचने के मामले में फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज खरगोन में सीजीएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ने चारो आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड बलकवाडा पुलिस को सौंपा दिया। 55 दिनों बाद धराए आरोपी आज न्यायालय में पेश होने के दौरान कैमरा देखकर चेहरा छुपाते नजर आये। प्रशासन ने दो माह पूर्व नकली डीजल के पंप को नेस्तनाबूत करते हुए करोड़ों रुपए कीमत का करीब तीन लाख लीटर नकली डीजल सहित केमिकल और पीडीएस का गेंहू भी जब्त किया था। आरोपियों द्वारा करीब 56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली डीजल की बिक्री कर चूके है। 4 आरोपियों को रिमांड पर लेकर बलकवाड़ा पुलिस अब जरूरी कागजात दस्तावेज की विवेचना करेगी। बलकवाडा थाना प्रभारी आर एस ठाकुर ने मीडिया को बताया की बायौ डीजल के नाम पर कैमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने के मामले में महेश अग्रवाल, मातादीन, रौनक और पलाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। माननीय न्यायालय से 7 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपीयो से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज जप्त किये जायेगे। विवेचना के दौरान अगर कोई आरोपी की जानकारी मिलती है तो गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपीयो ने 56 करोड 44 लाख रूपये का बायौ डीजल बेचकर केन्द्र और राज्य सरकार को चार चार करोड रूपये का जीएसटी दिया था। पुलिस ने इन्दौर और बडवानी जिले के सेंधवा सीमा क्षेत्र से आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।

Related posts

ग्राम बालससमुद में दो बाइको की आमने सामने भिड़त,काका की मौत,भतीजा सहित एक अन्य घायल

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय कसरावद के जनभागीदारी अध्यक्ष पीयूष जोशी अध्यक्ष पद से हटा दिया छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप कॉलेज में हुई मारपीट

Ravi Sahu

शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा करने से रोका मामला दर्ज।

Ravi Sahu

अरिहंत नगर-भीलगाव के बीच कार बाइक की टक्कर, एक मृत तीन घायल,जिला अस्पताल रैफर

Ravi Sahu

मजदूरों का प्रदर्शन पीडीपीएल कंपनी के सामने हड़ताल पर बैठे

Ravi Sahu

उप सरपंच गुड की चाय का हुआ ओपनिंग विधायक का जन्मदिन मनाया गुड़ की चाय दुकान पर

Ravi Sahu

Leave a Comment