Sudarshan Today
KASRABAD

शासकीय महाविद्यालय कसरावद के जनभागीदारी अध्यक्ष पीयूष जोशी अध्यक्ष पद से हटा दिया छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप कॉलेज में हुई मारपीट

 

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे

कसरावद- शासकीय महाविद्यालय कसरावद के जनभागीदारी अध्यक्ष पीयूष जोशी कल दोपहर प्रिंसिपल के चेंबर में बैठे थे तभी कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा के परिवार द्वारा अचानक चेंबर में घुसकर पीयूष जोशी के साथ अशोभनीय गालियां बकते हुए मारपीट की जिसका कारण परिवार द्वारा बताया गया कि जनभागीदारी अध्यक्ष पीर जोशी द्वारा छात्रा के पर्सनल नंबर पर आपत्तिजनक मैसेज किए जा रहे थे मोबाइल छात्रा के भाई के हाथ लगने पर मामले का खुलासा हुआ जनभागीदारी का अध्यक्ष ही छात्रा को इस तरीके से मैसेज कर रहा है जिसे आक्रोश में आकर परिवार के सदस्य द्वारा प्रिंसिपल चेंबर में घुसकर पीयूष जोशी के साथ मारपीट की गई उक्त घटना के बाद भी पीयूष जोशी जिस तरह पुलिस कार्रवाई से बचते और टालते नजर आए वह कई सवाल खड़े कर रही थी
वहीं प्रशासन ने भी जिस तरह से इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी लग रहा था कि रसूख के चलते यह मामला दबा दिया जाएगा
लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने इस मामले को उठाया तो 24 घंटे बाद प्रशासन हरकत में आया
और वीरन सिहं भालवी अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से पीयूष जोशी को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया
आगे देखना होगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना कसरावद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं छात्रा को रास्ते में रोक कभी परेशान किया जा रहा था लेकिन छात्र डर के कारण घर पर कुछ नहीं बता पा रही थी
पुलिस ने धारा 354 ( घ) (1) (i)

341

3 (1) w ( i)

3(2)(va)
में अपराध पजीबद्ध किया गया

Related posts

ग्राम बालससमुद में दो बाइको की आमने सामने भिड़त,काका की मौत,भतीजा सहित एक अन्य घायल

Ravi Sahu

कांग्रेस का संघर्ष कांग्रेस ने नया साल नई सरकार के नारे के साथ निकली संकल्प यात्रा

Ravi Sahu

मास्टरमाइंड वीरेंद्र उर्फ राजेश मीणा ने पीडीपीएल कंपनी में कीया करोड़ों की चौरी

Ravi Sahu

मानसी और प्रद्युम्न ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Ravi Sahu

56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली बायोडीजल भेज चुके

Ravi Sahu

गुलाबबई यादव स्मृति शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र तिवारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment