Sudarshan Today
छतरपुरमध्य प्रदेश

नौगांव में खेले जा रहे ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में ए एस टाइगर टाइगर सीनियर,ए एस टाइगर जूनियर और दौलत तिवारी फेंस क्लब हुई विजई

 

 

राजा यादवेंद्र सिंह जूदेव स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट नौगांव में आज का पहला मैच ए एस टाइगर सीनियर और बिलहरी के मध्य खेला गया जिसमें बिलहरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ए एस टाइगर सीनियर ने निर्धारित 10 ओवर में 08 विकेट खोकर 85 रन बनाए और जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब बल्लेबाजी करने उतरी बिलहरी मात्र 54 रनों पर ही ढेर हो गई और ए एस टाइगर सीनियर ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया वहीं आज का दूसरा रोमांचक मैच ए एस टाइगर जूनियर और बजरंग क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें ए एस टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 05 विकेट खोकर 83 रन बनाए और जीत के 84 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बजरंग क्रिकेट क्लब 08 विकेट खोकर मात्र 79 ही बना सकी और ए एस टाइगर जूनियर ने यह मैच 05 रनों से जीत लिया इस मैच के हीरो रहे मुजीब जिन्होंने अपनी टीम के लिए बॉलिंग करते हुए हैट्रिक के साथ साथ 04 विकेट लिए,आज का तीसरा मैच दौलत तिवारी फेंस क्लब सीनियर और पवन आजाद क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दौलत तिवारी फेंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 08 विकेट खोकर 84 रन बनाए और जीत के लिए 85 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पवन आजाद क्रिकेट क्लब 07 विकेट खोकर मात्र 57 रन ही बना सकी और दौलत तिवारी फेंस क्लब ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया इस मैच के हीरो रहे बल्लू जिन्होंने अपनी टीम के लिए 25 बॉल खेलकर 29 रनों का योगदान दिया, मैचों की निर्णायक भूमिका में अंपायर रहे संदीप साहू, इसराज खान, आबिद मंसूरी, योगेंद्र बुंदेला, विनीत रावत, संजीव साहू, कमेंट्री में शिवांक, मनोज कुशवाहा, जुगल सचान, स्कोरर में संदीप राजपूत,आयुष सक्सेना, यतेंद्र सिंह सेंगर रहे आज के मैचों के मुख्य अतिथि हरगोविंद गुप्ता रहे मैचों की व्यवस्था देख रहे क्रीड़ा सभापति ताहिर मंसूरी के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष दौलत तिवारी धीरेन्द्र रेजा,सन्नो सक्सेना, अरविंद यादव, नितिन तिवारी, विशेष रावत, बसंत गिरी,सोनू जैन, केदार आनंद तिवारी, अमित तिवारी, क्रीड़ा प्रभारी अखंड राय और बिहारी कुशवाहा रहे

Related posts

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से शहपुरा

Ravi Sahu

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेरिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया को संभागीय आयुक्‍त द्वारा किया निलंबित

Ravi Sahu

निमाड़ की बेटी ने किया जिले को गौरान्वित भोपाल एम्स में हुआ चयन 

Ravi Sahu

एसडीएम राजपुर ने किया विभिन्न शालाओ का निरीक्षण

Ravi Sahu

135 रैंक लाने पर कृष्णा पाल को साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

नर्मदा के सेठानी घाट पर पर्यटकों ओर श्रद्धालुओं ने लिया वोट करने का संकल्प 

Ravi Sahu

Leave a Comment