Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

निमाड़ की बेटी ने किया जिले को गौरान्वित भोपाल एम्स में हुआ चयन 

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर-: बड़वानी जिले की तहसील निवाली के जोगवाड़ा ग्राम की निवासी बालिका ने पूरे बड़वानी जिले को किया गौरवान्वित प्रथम बार कि नॉरसेट परीक्षा 2022 में लिया था भाग मध्यप्रदेश भोपाल के एम्स में हुआ चयन भोपाल की अनुसूचित जनजाति की 6 सीट थी जिसमे एक पर हुआ बालिका श्वेता शंकर सिंह भाबर निवासी जोगवाड़ा का चयन हुआ है जिसमे बालिका ने पूरा श्रेय परिवार व अपनी शिक्षिका पद्मावती जैन को दिया है उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से आठवीं तक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पलसूद से पढ़ाया वही नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई बड़वानी उत्कृष्ट विद्यालय में की गई तत्पश्चात बीएससी नर्सिंग इंदौर में पढ़ाई पूरी कर नॉरसेट परीक्षा 2022 में भाग लिया जिसमें उनका चयन हुआ है। बड़े ही गर्व की बात यह रही कि 22 राज्यों के लिए परीक्षा हुई थी जिसमें मध्य प्रदेश मैं ही चयन हुआ है जिसमे बालिका श्वेता ने बताया कि इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार जन एवं मेरी शिक्षिका पद्मावती जैन को जाता है जिन्होंने पूरी लगन से मुझे पढ़ाया है और वही शिक्षिका ने मेरा साथ हमेशा दिया है हमेशा मुझे गाइड किया है जिन्होंने हर कदम पर मेरी पढ़ाई के बारे में जानकारी एवं पूछताछ की गई है जिनके इसी लक्ष्य को लेकर आज यह मुझे सफलता मिली है साथ ही बड़वानी जिले में एवं बच्चों के सोच को भी परिवर्तन जरूरी है अंग्रेजी हर जगह जरूरी नहीं है मैंने हिंदी में 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय विद्यालय में की है जिसमें पूरी लगन से पढ़ाई करने के पश्चात आज यह मुकाम मिला है वही बच्चों को भी अपनी पढ़ाई पूरी लगन से करनी चाहिए मैंने बिना एक्स्ट्रा क्लास कोचिंग क्लास के यह सफलता हासिल की है वही सभी बच्चों से भी कहना चाहूंगी कि कुछ करने की ठान ली जाए तो उसे पूरा करके ही छोड़ना चाहिए उसी तरह यह कार्य मेरे द्वारा पूरी लगन से किया गया और मुझे सफलता मिली है वहीं साथ ही पूर्व में भी बहुत सी लड़कियों को आगे बढ़ने में पद्मावती मैम का काफी सहयोग रहा है । पद्मावती जैन मेम ने बताया कि मुझे बड़ी खुशी है कि हम तो सिर्फ मार्ग दिखाते हैं बच्चों ने उनकी लगन से यह कार्य किया है जो कि बड़ी ही खुशी की बात है वहीं परिवार जनों ने सभी ने इस सफलता के लिए हर्ष जताया है।

Related posts

समाज कल्याण प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहन बिर्ले द्वारा ईद की शुभकामनाएं दी

Ravi Sahu

क्षत्राणी दिवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ गया 

Ravi Sahu

दो दिवसीय अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मुस्कान कुशवाह और शिखा कुशवाह ने जीते पदक

Ravi Sahu

बाप की डांट से आहत नशेबाज पुत्र ने लगाई फांसी गम्भीर हालत में रिफर

Ravi Sahu

पंचायतों में राशि अपहरण करने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित कलेक्टर ….

Ravi Sahu

पत्रकारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment