Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

विश्व हाथ धुलाई दिवस का किया आयोजन, सभी के हाथो की स्वच्छता के लिए एक जुट हो थीम पर किया आयोजन,

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

पलसूद :-विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल सहित जनशिक्षा केंद्र उमावि कन्या पलसूद के ग्राम सिदड़ी, खाडक्यामहू, निहाली, पलसूद की स्कूलों मे शिक्षकों के द्वारा हैंडवाश यूनिट के पास सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एक जुट हो थीम पर विद्यार्थियों को ऐकत्रित कर वन बाय वन साबुन से हाथ धोकर हाथों की स्वच्छता बनाये रखना ताकि हाथों को स्वच्छ रखकर बच्चे अपने भविष्य मे बेहतर स्वास्थ्य के परिणामो को प्राप्त कर सकते है इस प्रकार हाथ धोने की आदत बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अति आवश्यक है जनशिक्षक सुरेशचंद्र राठौड़, रामलाल डावर ने राज्य, जिला शिक्षा केंद्र का सर्कुलर सभी विद्यालयों तक पंहुचाया व शिक्षकों के माध्यम से साबुन से हाथ धोने के स्टेप्स का डेमो कर सभी विद्यार्थियों के साबुन से हाथ धुलवाये गए

स्कूलो मे निर्मित हाथ धुलाई इकाईयो का आवश्यक रखरखाव एवं संधारण करते हुवे साबुन से हाथ धुलाई की गतिविधि इन इकाईयो बच्चों की कतार लगाकर गतिविधि कराई गयी

इस प्रकार के आयोजनों मे शाला प्रबंधन समिति सदस्य, माता पिता भी स्कूल आकर बच्चों से कराई गयी गतिविधियों का अवलोकन करते है प्राचार्य केएच. शेख ने कहा की

स्कूलों मे इस प्रकार की एक्टिविटी से ग्लोबल हैंडवाश डे की थीम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है इस अवसर पर प्रधान ज्योति डावर, हमीदा कुरैशी, भारती गुप्ता, रजनी दशोरे, किरण राठौड़,मुस्कान जायसवाल,रजनी राठौड़,जामसिंह सोलंकी, प्रकाश गोले, दिनेश सिंधे,ऐलाश डावर, दिलीप चौहान, आशीष कुशवाह, केवल अलावे, सुनीता सोनी, उर्मीला वर्मा, मखमुद्दीन शेख सहित सभी स्कूलों से जानकारी प्राप्त हुई व अधिक संख्या मे विद्यार्थियों ने ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया.

Related posts

महिला सशिक्तकरण के बिना भारत शक्तिशाली नहीं बन सकता : मुख्यमंत्री

asmitakushwaha

गरीबों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

कॉलोनाइजर को ब्लैक लिस्टेड किया, रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र भी रद्द किया  

Ravi Sahu

आयुक्त निर्देश पर निगम द्वारा चौराहो,खम्बो,डिवाइडर पर लगे पोस्टर बैनर को हटाया गया. मेगा मार्ट पर चालानी कार्यवाही की गई       

Ravi Sahu

मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत महिला आरक्षियों द्वारा थाना बरुआसागर के कस्बा बरुआसागर में जाकर सरकार की योजना की विस्तृत जानकारी दी गई

Ravi Sahu

एक शाम खाटू वाले के नाम हारे का सहारा श्याम हमारा में गूंज उठा मां पूर्णा नगरी भैंसदेही

asmitakushwaha

Leave a Comment