Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आयुक्त निर्देश पर निगम द्वारा चौराहो,खम्बो,डिवाइडर पर लगे पोस्टर बैनर को हटाया गया. मेगा मार्ट पर चालानी कार्यवाही की गई       

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- नगर निगम के आयुक्त व्दारा आज निरिक्षण के दौरान शहर के सीमा क्षेत्र मे अवैध पोस्टर बॅनर नजर आये शहर के प्रमुख चौराहो सडक डिवाइडरो पर पोस्टर बैनर नजर आ रहे थे नगरिय निकाय सीमा क्षेत्र मे विद्युत पोल ,डीवाईडर के खंबो पर लगे पोस्टर बैनर को आज नगर निगम टीम द्वारा हटाया गया नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शहर के शनवारा चौराहा से लेकर लालबाग रेल्वे स्टेशन तक,सिधीबस्ती चौराहे से कलेक्टर कार्यालय, कलेक्टर रोड के डिवाइडर पर पोस्टर व बैनर को हटाया गया साथ ही संजय तिवारी ने बताया की शहर शनवारा चौराहे से शिकारपुरा थाने तक शनवारा चौराहै से गणपती नाके तक स्ट्रीट लाईट के खंबो पर लगे बैनर पोस्टर ईन पोस्टर बैनर हटाये गये कारण आवाजाही मे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पडता था सामने वाले वाहन दिखाई नही देते थे एंव दुर्घटना का भय बना रहता था इस कारण आज पोस्टर व बैनर को तत्काल टीम द्वारा हटाया गया. इसी दौरान के शहर K- मेगा मार्ट पर संपत्ती विरुपम अधिनियम के अंतर्गत कारवाई कि जा रही है निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया की शहर के नगरीय क्षेत्र मे सभी फर्मो से अनुरोध है की एजेन्सी प्राइवेट कंपनी को सख्त हिदायत दि है की बैनर लगाने वालो को समझाईस दि गयी की आगे से बिना अनुमती के बैनर पोस्टर नही लगाये अन्यथा शासन के नियमानुसार दण्डात्मक सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी कारवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा गणेश पाटील आदि निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थै

Related posts

*मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश*

Ravi Sahu

21 ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने पदस्थ सिर्फ दो सब इंजीनियर

Ravi Sahu

((अतिवृष्टि की स्थिति में शहर में परेशानी ना हो : कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी समीक्षा बैठक में कहा आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ने पर प्रभारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे))

Ravi Sahu

आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन ने राजगढ़ में खिलचीपुर नाके से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

sapnarajput

प्रत्येक समाज के हर व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता : कार्तिकेय भाजपा कार्यकर्ताओं का गुलाल से तिलक कर किया सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment