Sudarshan Today
बैतूल

।।श्रीविनायकम स्कूल में वार्षिक उत्सव “बढ़ते–कदम– 2” का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर नन्हे शूरवीरो एवम पालकों का रहा दबदबा।।*

*।।श्रीविनायकम स्कूल में वार्षिक उत्सव “बढ़ते–कदम– 2” का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर नन्हे शूरवीरो एवम पालकों का रहा दबदबा।।*

बैतूल/मनीष राठौर

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित शैक्षणिक संस्थान श्रीविनायकम स्कूल में “बढ़ते–कदम-2 ” के

 

आयोजन के प्रथम दिवस पर कक्षा नर्सरी से 2nd के नन्हे प्रतिभागियों के साथ साथ पालकों ने भी बढ़–चढकर अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।अव्वल रहे छात्रों में नर्सरी कक्षा में फ्रॉग रेस में प्रथम प्रगाण कुंभारे, द्वितीय दृष्टि सारनेकर, तृतीय मोनालिसा राठौर,
बॉल कलेक्ट रेस में प्रथम सिवांगी प्रजापति, द्वितीय गौरव दिंदोलिया,तृतीय रुचिका परते। पालकों हेतु आयोजित कॉइन बिंदी गेम में प्रथम स्थान पर शंकरराव कुंभारे, द्वितीय पवन सोनी
तृतीय वामन धोटे
कक्षा एलकेजी में बलून ब्लास्टिंग रेस में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तक्ष राठौर, द्वितीय सर्वेश बडघरे ,तृतीय गौरी कुबड़े
हर्डल रेस में प्रथम स्थान नवनीत खोबरे द्वितीय दर्श नैनसुरे तृतीय अक्षत वर्मा
पालकों हेतु आयोजित स्टैंडिंग स्ट्रॉ प्रतियोगिता में प्रथम हर्षलता कुबडे द्वितीय पायल मालवीय तृतीय सपना दरवाई।
यूकेजी के छात्रों ने वेजिटेबल रेस में प्रथम स्थान देवांगी
टेकाम द्वितीय युवान प्रजापति तृतीय दिशा पंसुबुद्धे । वन लेग रेस में प्रथम स्थान वेदांशी घोटे,द्वितीय हिमांशु बामने तृतीय शिवेश मार्शकोले। जिक जैक रेस में प्रथम अंशिका जैन, द्वितीय प्रिंस कोरासने, तृतीय पंकज गड़वे, पालकों में बैंगल्स गेम में प्रथम फातिमा, द्वितीय ऊषा मालवीय, तृतीय सीमा वर्मा, क्लास फर्स्ट में बॉल पिकअप रेस प्रथम शिवांश खांडवे, द्वितीय सक्षम वर्मा, तृतीय प्रतीक बोडखे एवम थ्रो बाल इन बकेट गेम में प्रथम चारू राठौर, द्वितीय रुद्र ठोके, तृतीय भानवी। पालकों की विधा में थ्रो रिंग इन द कोन में प्रथम कविता परते, द्वितीय कामना सोनी, तृतीय सीमा ढोलेकर। क्लास सेकेंड में २५ मीटर रेस में प्रथम केशव राठौर, द्वितीय उर्वी राठौर, तृतीय तोषी बार्डे एवम पालकों की चेयर रेस में प्रथम संध्या वागद्रे, द्वितीय माधुरी पटने, तृतीय स्थान तरुणा राठौर ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों एवम पालकों हेतु आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की संकल्पना श्री विनायकम स्कूल को शैक्षणिक उत्कृष्टता में एक अलग स्थान प्रदान करती है। आगामी दिनांक 24 दिसंबर को नर्सरी से सेकंड के छात्रों हेतु आयोजित रंगारंग कार्यक्रमो में ग्रुप डांस प्रतियोगिता एवं पालकों हेतु स्पेक्ट्रम आफ स्प्रीट का आयोजन किया जाना है ।

Related posts

उपभोक्ता आयोग बैतूल का आदेश किसानों को बीमा राशि देना बैंकों की जिम्मेदारी

Ravi Sahu

31 मई तक पूर्ण किया जाए अमृत सरोवरों का कार्य- कलेक्टर

Ravi Sahu

विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्त्व एवं पुस्तकालय के संसाधनों के बारे में बताया

asmitakushwaha

शुभकामनाएँ एवं बधाई सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति की नवनियुक्त घोषणाएँ

rameshwarlakshne

अंत्योष्टी राशि के लिए ढ़ाई साल से भटक रहा बेटा

rameshwarlakshne

आबकारी विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर चल रहा है व्यापार

manishtathore

Leave a Comment