Sudarshan Today
Otherदेश

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस को याद किया गया।

दैनिक सुदर्शन टुडे

विजय सिकरवार की रिपोर्ट

आज यहां न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी के बलिदान दिवस पर सैकड़ो लोगों ने माल्यार्पण कर मिठाई का वितरण किया।इस अवसर पर सुबह से ही बिस्मिल जी की मूर्ति को धोकर साफ किया एवं कलई डालकर चारो तरफ से लाइनिंग की गई ।इसके बाद म. प्र. शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्यामबीर सिंह राठौड़ ,जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार ,श्री हरीश तिवारी ,शिवम भदौरिया,जिला संयोजक बजरंग दल सुनील सिकरवार,दामोदर बिट्टल,गोपाल शर्मा,उपेंद्र सिकरवार एवम् संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ माला डालकर अमर शहीद पं.रामप्रसाद बिस्मिल जी को याद किया गया।परम श्रद्धेय श्री बिस्मिल जी ने अपने पूरे जीवन को देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिए।बिस्मिल जी बचपन से ही क्रांतिकारी विचारधारा के थे। अंबाह के बरबाई गांव के मूलतः रहने वाले थे।जब हमारा देश अंग्रेजो का गुलाम था उनसे आजादी दिलाने के लिए अपने साथियों के साथ लड़ते रहे ।काकोरी रेल काण्ड के वे हीरो थे । शरीर से मजबूत होने के कारण तिजोरी तोड़ने का काम किया।अतः वे सुखदेव राजगुरु के साथ पं रामप्रसाद बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया। हमे उनकी बलिदान दिवस को याद रखना है देश को एकता के सूत्र में बांधकर रखना ।इस कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व उपसभापति श्री केशव सिंह तोमर, पटेल सरदार सिंह गुर्जर,रामोतार शर्मा,अभय परमार, नारायण सिंह तोमर,चंद्रपाल सिंह सिकरवार,मनोज भदौरिया,सतेंद्र सिकरवार, आदि के साथ सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया।

Related posts

सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया शांति समिति मिटींग का आयोजन

Ravi Sahu

खेलों से अनुशासन, भाईचारे की भावना   होती है जागृत 

Ravi Sahu

बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, ऑल इंडिया गेट परीक्षा में प्राप्त किया तीसरा स्थान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करेगा नगर गौरव कुलसुम जेेहरा का सम्मान

Ravi Sahu

प्रेस नोटः-चित्रकूट पुलिस

Ravi Sahu

राधा रानी के दर्शन करने आई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गायों के दुर्दशा पर विवाह की से सीएम शिवराज के पाले में डाली गेंद

Ravi Sahu

Leave a Comment