Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

एटीएम में डालने के लिए दी गई राशि 15.97 लाख का गबन आरोपी गिरफ्तार

6 मई से 22 जून के बीच किया गबन आडिट में हुआ खुलासा

 

सिवनी (सुदर्शन टुडे)  एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारी ने कंपनी से मिले 35 लाख 68 हजार 100 रुपए में से 15 लाख 97 हजार का गबन कर लिया है उसने यह गबन 45 दिन 6 मई से 20 जून 2022 तक की अवधि में किया है कंपनी की ऑडिट में जब इसका खुलासा हुआ तो उसने 4 लाख वापस कर दिए शेष पैसे नहीं देने पर सीएमएस इंफोसिस्टम एल एम कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्री कृष्ण द्विवेदी ने उसके खिलाफ कोतवाली  थाने में प्रकरण दर्ज कराया इसकी जानकारी होते ही आरोपी फरार हो गया आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सोमवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है इसकी पुष्टि थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने की है पुलिस के अनुसार आरोपी रानी दुर्गावती वार्ड निवासी विशाल वर्मा है वह उक्त कंपनी में पैसा कलेक्शन एटीएम में डालने का कार्य करता था 6 मई से 20 जून के बीच से कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक छिंदवाड़ा चौक आईसीआई बैंक गांधी चौक व पोस्ट ऑफिस गणेश चौक के में डालने के लिए 35 लाख 68 हजार ₹100 दिए उसने उक्त राशि में 15 लाख 97 हजार रुपए कम डालकर उसका गबन कर लिया उसकी जानकारी किसी को नहीं हुई उसने अलग-अलग समय में कम पैसे एटीएम में डाल कर गबन किया था कंपनी ने जब ऑडिट किया तो उसका खुलासा हुआ इस पर उसने आरोपी से पैसे की जानकारी मांगी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया कंपनी को 4 लाख वापस कर दिए शेष पैसे वह निर्धारित अवधि में वापस नहीं कर पाया इस पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने उसके खिलाफ 16 अगस्त को कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया पुलिस प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना कर रही थी आरोपी अपना मोबाइल बंद कर चला गया था साइबर सेल के सहयोग से उसका लोकेशन मिलने पर थाना प्रभारी गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक श्री चंद मरावी आरक्षक रवि धुर्वे व सैनिक राजकुमार सनोरिया ने नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

एटीएम में डालने के लिए दी गई राशि 15.97 लाख का गबन आरोपी गिरफ्तार

6 मई से 22 जून के बीच किया गबन आडिट में हुआ खुलासा

सिवनी (सुदर्शन टुडे) एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारी ने कंपनी से मिले 35 लाख 68 हजार 100 रुपए में से 15 लाख 97 हजार का गबन कर लिया है उसने यह गबन 45 दिन 6 मई से 20 जून 2022 तक की अवधि में किया है कंपनी की ऑडिट में जब इसका खुलासा हुआ तो उसने 4 लाख वापस कर दिए शेष पैसे नहीं देने पर सीएमएस इंफोसिस्टम एल एम कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्री कृष्ण द्विवेदी ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया इसकी जानकारी होते ही आरोपी फरार हो गया आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सोमवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है इसकी पुष्टि थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने की है पुलिस के अनुसार आरोपी रानी दुर्गावती वार्ड निवासी विशाल वर्मा है वह उक्त कंपनी में पैसा कलेक्शन एटीएम में डालने का कार्य करता था 6 मई से 20 जून के बीच से कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक छिंदवाड़ा चौक आईसीआई बैंक गांधी चौक व पोस्ट ऑफिस गणेश चौक के में डालने के लिए 35 लाख 68 हजार ₹100 दिए उसने उक्त राशि में 15 लाख 97 हजार रुपए कम डालकर उसका गबन कर लिया उसकी जानकारी किसी को नहीं हुई उसने अलग-अलग समय में कम पैसे एटीएम में डाल कर गबन किया था कंपनी ने जब ऑडिट किया तो उसका खुलासा हुआ इस पर उसने आरोपी से पैसे की जानकारी मांगी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया कंपनी को 4 लाख वापस कर दिए शेष पैसे वह निर्धारित अवधि में वापस नहीं कर पाया इस पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने उसके खिलाफ 16 अगस्त को कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया पुलिस प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना कर रही थी आरोपी अपना मोबाइल बंद कर चला गया था साइबर सेल के सहयोग से उसका लोकेशन मिलने पर थाना प्रभारी गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक श्री चंद मरावी आरक्षक रवि धुर्वे व सैनिक राजकुमार सनोरिया ने नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Related posts

राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मैहर आगमन पर किया गया स्वागत* रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर

Ravi Sahu

*एक युद्ध प्लास्टिक के विरुद्ध कैम्पेन कर सृष्टि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश “*

Ravi Sahu

ग्राम भेसोला में नाली निर्माण नही होने से सड़क पर पानी ही पानी पसरा पड़ा है।

Ravi Sahu

पेसा एक्ट की जानकारी देते हुए बोरी बंधान का कार्य किया गया

Ravi Sahu

*सड़क नहीं होने से ग्रामीण हो रहे परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान*

Ravi Sahu

नगर में बावनपारी के फड होने लगें संचालित अंबर जगह बदल बदल कर चला रहा जुये के अड्डे

Ravi Sahu

Leave a Comment