Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

रविवार को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को दिया अर्घ्य,

 

नहाय-खाय की रस्म के साथ शुरू हुआ सूर्य छठ पर्व

रायसेन।कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी शुक्रवार को नहाय खाय के साथ सूर्योपासना के चार दिनी छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है। व्रती शुद्ध और सात्विक मन से स्नान-ध्यान कर व्रत का संकल्प लेंगे। कद्दू की सब्जी, चने की दाल और चावल का भात पकाकर छठी मइया को भोग लगाया गया । बाद में प्रसाद के रूप में परिवार और इष्ट मित्रों साथ स्वयं ग्रहण किया जाएगा। इसी के साथ व्रत अनुष्ठान शुरू हो गया।

पण्डित दीनबन्धु तिवारी वीरा लाल यादव ब, राकेश सिंह राजपूत किराना व्यापारी अनिल चौरसिया ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व पर व्रती 36 घंटों का व्रत रखते हैं। छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक चलता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी 29 अक्टूबर रविवार को खरना की रस्म होगी और भुवन भास्कर और छठी मईया की आराधना करेंगे। दिनभर निर्जला उपवास कर शाम को ईंट या मिट्टी से बने चूल्हेे पर गन्ने का रस या गुड़, चावल की खीर पकाएंगे। सूर्य देव और छठी मईया को भोग लगाकर स्वयं ग्रहण करेंगे। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। बाद मेें व्रती द्वारा पकाई गई खीर-पूड़ी प्रसाद रूप में परिवार और इष्ट मित्रों में बांटी जाएगी। तीस अक्टूबर को डूबते सूर्य को और 31 अक्टूबर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे।

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि छठ पर्व में भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा-अर्चना करने से संतान सुख संतान प्राप्ति की सारी बमनोकामना पूरी होती है। शहर और जिले में छठ महापर्व मनाने के लिए मिश्र तालाब पर इंतजाम किए गए हैं। रायसेन में होने वाले विशेष छठ महापर्व में पूर्वांचल, मिथिला, मगही और भोजपुरी समाज के लोग तारों की छांव में पूजा-अर्चना कर फलहार करेंगे।

मिश्र तालाब घाट पर छठ पूजा के लिएरविवार की शाम गन्नों के मंडप सजाए गए।भोजपुरी समाज की महिलाओं ने सोलह श्रंगार किया।टोकनी सूप में मौसमी फल सब्जियां पकवान सजाए गए।सूर्य छठ महोत्सव को मनाने मिश्र तालाब घाट पर अस्ताचल सूर्य को श्रद्धा आस्था पूर्वक दिया अर्ध्य।वहीं युवाओं बच्चों ने मिश्र तालाब घाट परछठ पर्व पर रंगबिरंगी आतिशबाजी कर खुशियां मनाई

Related posts

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 18 नवम्बर से

Ravi Sahu

भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने हेतु दिया ज्ञापन

asmitakushwaha

माली समाज मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है गणेशोत्सव 

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर में बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड सवारी वाहन , पुलिस प्रशासन खामोश

Ravi Sahu

जाट महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

Ravi Sahu

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंडला में आदि उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment