Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नारायणगंज नगर में बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड सवारी वाहन , पुलिस प्रशासन खामोश

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

मंडला जिले की नारायणगंज तहसील अंतर्गत टिकरिया थाना क्षेत्र में बेधड़क ओवरलोड सवारी वाहन दिन भर सरपट भागते नजर आ जाते हैं , परंतु टिकरिया पुलिस प्रशासन के खामोश रवैए के कारण दिन ब दिन इनकी तादाद बढ़ती जा रही है , अब चार पहिया वाहन के साथ-साथ तीन पहिया आटो रिक्शा में भी क्षमता से अधिक सवारियां ढोइ जा रही है , और प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है , आपको बता दें कि बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार के दिन नारायणगंज बस स्टैंड से अस्पताल रोड तक जाने में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , अस्पताल पहुंच मार्ग में दिन ब दिन बढ़ते सवारी वाहनों के आतंक के कारण एंबुलेंस को निकलने में अधिक समय लगता है हेलमेट चेकिंग लगा हो रही वसूली, परंतु ट्राफिक व्यवस्था पर नहीं है ध्यान टिकरिया पुलिस प्रशासन दो पहिया वाहनों पर हेलमेट चेकिंग कर के रसीदें काटने में व्यस्त हैं , और दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हीं के कर्मचारी बिना हेलमेट पहने पूरे थाना क्षेत्र में बेधड़क घूमते नजर आते रहते हैं , जहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण नारायणगंज क्षेत्र की ट्राफिक व्यवस्था बेहाल है , तो वहीं अस्पताल रोड में बुधवार बाजार को जाम की स्थिति बनने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध , क्षेत्र में मनमानी जारी मंडला जिला में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को नारायणगंज क्षेत्र में चल रही प्रशासन के कुछ कर्मचारियों की उदासीन कार्यप्रणाली की जानकारी है , परंतु वह भी नेताओं के दबाव के कारण कारवाई करने में पीछे हट जाते हैं और अब स्थिति ऐसी हो गई है , कि नारायणगंज क्षेत्र की सुध लेने वाला कोई नहीं है

Related posts

ग्राम पंचायत चन्देला में माननीय प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित बच्चों से पूछे गए प्रश्न

Ravi Sahu

*दर्दनाक हादसा ट्रक से कुचलकर महिला की मौत दो घायल*

Ravi Sahu

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, धारा 144 हुई प्रभावशील

Ravi Sahu

जमीन पर बैठकर चने के होरे का उठाया आनंद, मंत्री बनने के बाद भी नही भूले अपने नैतिक संस्कार

Ravi Sahu

CBSE की 10वी के बोर्ड परीक्षा का दूसरा पेपर विज्ञान का हुआ जिसमें 180 छात्रों ने दी परीक्षा वही 2 बच्चे रहे अनूपस्थित

Ravi Sahu

आचार संहिता लागू होने के साथ सख्ती शुरू जहां पिछले चुनावों में हुए विवाद उनकी बनेगी सूची हर 15 मिनट में जाएगी मोबाइल यूनिट

Ravi Sahu

Leave a Comment