Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

सडकों और स्कूलों में खड़े होकर दे रहे हिदायत’ ’हेलमेट लगाकर बगैर नशे के चलायें बाहन’

 

 

 

तेंदूखेडा- पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले दिशा निर्देश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में संपूर्ण जिले में चलायें जा रहे अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी श्रीमति सुचि पाठक के मार्ग दर्शन में नगर निरीक्षक श्रृंगेश राजपूत सब इंसपेक्टर अक्रजय धुर्वे के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ तेंदूखेडा थाना क्षेत्र में चलायें जा रहे अभियान के तहत तेंदूखेडा पुलिस सडकों मुख्य सडक मार्गों पर खड़े होकर जीवन सुरक्षा को लेकर व्यसनों का सेवन किये बगैर ही बाहन चलायें साथ में बाइक चालक हेलमेट लगाकर ही बाहन चलायें, पुलिस लगातार जनजागरण करते हुए बाइक चालकों को रोककर इसलिए प्रेरित कर रही है कि बाहन सडक दुर्घटनाओं में लगातार मृत्यु दर बढती चली जा रही है, अधिकांश घटनाएं दुर्घटनाओं के पीछे नशा की हालत में बाहन चलायें जाने के साथ सिर में गंभीर चोट आना बना हुआ है ऐसी स्थिति में बाइक चालक हेलमेट लगाकर ही धीमी गति में बाहन चलायें, जीवन बार बार नहीं मिलता और आपके पीछे आपका परिवार भी लगा हुआ है, जीवन काफी महत्वपूर्ण है सुरक्षित बाहन चलायें, दुर्घटनाओं में जिनके परिवार पीड़ित हो गयें है आज उन्हें कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस अभियान में सभी सहयोग करते हुए पालन जरूर करें।सडकों और स्कूलों में खड़े होकर दे रहे हिदायत’
’हेलमेट लगाकर बगैर नशे के चलायें बाहन’
तेंदूखेडा- पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले दिशा निर्देश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में संपूर्ण जिले में चलायें जा रहे अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी श्रीमति सुचि पाठक के मार्ग दर्शन में नगर निरीक्षक श्रृंगेश राजपूत सब इंसपेक्टर अक्रजय धुर्वे के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ तेंदूखेडा थाना क्षेत्र में चलायें जा रहे अभियान के तहत तेंदूखेडा पुलिस सडकों मुख्य सडक मार्गों पर खड़े होकर जीवन सुरक्षा को लेकर व्यसनों का सेवन किये बगैर ही बाहन चलायें साथ में बाइक चालक हेलमेट लगाकर ही बाहन चलायें, पुलिस लगातार जनजागरण करते हुए बाइक चालकों को रोककर इसलिए प्रेरित कर रही है कि बाहन सडक दुर्घटनाओं में लगातार मृत्यु दर बढती चली जा रही है, अधिकांश घटनाएं दुर्घटनाओं के पीछे नशा की हालत में बाहन चलायें जाने के साथ सिर में गंभीर चोट आना बना हुआ है ऐसी स्थिति में बाइक चालक हेलमेट लगाकर ही धीमी गति में बाहन चलायें, जीवन बार बार नहीं मिलता और आपके पीछे आपका परिवार भी लगा हुआ है, जीवन काफी महत्वपूर्ण है सुरक्षित बाहन चलायें, दुर्घटनाओं में जिनके परिवार पीड़ित हो गयें है आज उन्हें कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस अभियान में सभी सहयोग करते हुए पालन जरूर करें।

Related posts

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं के लिए एक नई क्रांति -राम सोनी

Ravi Sahu

जिले में डेयरी खोलकर दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जाएगा: कलेक्टर रत्नाकर झा

asmitakushwaha

सगवां में हुई श्री राम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत करकी के साप्ताहिक हाट बाजार की नीलामी प्रक्रिया 18/03/2024 को ग्राम पंचायत करकी मे

Ravi Sahu

(कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाई

Ravi Sahu

जनजाति गौरव दिवस पर निकली भव्य रैली प्रतिभाओं का किया सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment