Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

बाहर से कुंडी लगाकर कमरे में बंद कर नगदी एवं जेबरात ले गये उड़े अज्ञात चोर

 

✍️धर्मेंद्र साहू

 

तेंदूखेड़ा-  विगत 19 एवं 20 अक्टूबर की दरमियानी रात को समीपी ग्राम मदनपुर में अज्ञात चारों द्वारा बाहर से कुडी लगाकर कमरे में बंद कर सोने चांदी के जेबरात एवं नगदी सामग्री चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके तहत हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर ग्राम के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित कमलेश अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल जो कि लोहा सीमेंट और अनाज की दुकान चलाते है। उनके मकान से 19 एवं 20 अक्टूबर की दरमियानी रात में घर के सामने बरामदे के ठीक पीछे कमरे में परिवार सोया हुआ था। चोरों द्वारा बाहर से दरवाजा लगाकर तथा किचिन वाले कमरे का दरवारा कुंडी उखड़कर अंदर वाले कमरे में जाकर कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के जेबरात और नगदी राशि निकालकर चंपत हो गये। घटना की जानकारी सुबह जब बड़ी बेटी सोकर उठी तो उसने पीछे का दरवाजा खोला लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को जगाया फिर दरवाजा खोलने के प्रयास किये गये। दरवाजा खुलते  ही चोरी का आभास होते ही घर के अन्य कमरों का मुआयना किया तो सामान विखरा पड़ा होने के साथ अलमारी खुली तथा उसमें से  जेबरात और नगदी नदारत होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को  सूचना दी गई। पुलिस ने डॉग स्कॉव्ड की सहायता से मामले को  विवेचना में लिया है। पीड़ित  पक्ष के बताये अनुसार सोने की एक माला, एक जोड़ी झुमकी तथा 4 अंगूठी के साथ चांदी की दो जोड़ी पॉयल तथा नगदी 40 हजार रुपये चोरी जाने की जानकारी रिपोर्ट में लिखाई गई है। पुलिस द्वारा धारा 457 380 के तहत मामले की जांच पड़ताल छानवीन शुरू कर दी है।बाहर से कुंडी लगाकर कमरे में बंद कर
नगदी एवं जेबरात ले गये उड़े अज्ञात चोर
✍️धर्मेंद्र साहू
तेंदूखेड़ा- विगत 19 एवं 20 अक्टूबर की दरमियानी रात को समीपी ग्राम मदनपुर में अज्ञात चारों द्वारा बाहर से कुडी लगाकर कमरे में बंद कर सोने चांदी के जेबरात एवं नगदी सामग्री चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके तहत हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर ग्राम के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित कमलेश अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल जो कि लोहा सीमेंट और अनाज की दुकान चलाते है। उनके मकान से 19 एवं 20 अक्टूबर की दरमियानी रात में घर के सामने बरामदे के ठीक पीछे कमरे में परिवार सोया हुआ था। चोरों द्वारा बाहर से दरवाजा लगाकर तथा किचिन वाले कमरे का दरवारा कुंडी उखड़कर अंदर वाले कमरे में जाकर कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के जेबरात और नगदी राशि निकालकर चंपत हो गये। घटना की जानकारी सुबह जब बड़ी बेटी सोकर उठी तो उसने पीछे का दरवाजा खोला लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को जगाया फिर दरवाजा खोलने के प्रयास किये गये। दरवाजा खुलते ही चोरी का आभास होते ही घर के अन्य कमरों का मुआयना किया तो सामान विखरा पड़ा होने के साथ अलमारी खुली तथा उसमें से जेबरात और नगदी नदारत होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने डॉग स्कॉव्ड की सहायता से मामले को विवेचना में लिया है। पीड़ित पक्ष के बताये अनुसार सोने की एक माला, एक जोड़ी झुमकी तथा 4 अंगूठी के साथ चांदी की दो जोड़ी पॉयल तथा नगदी 40 हजार रुपये चोरी जाने की जानकारी रिपोर्ट में लिखाई गई है। पुलिस द्वारा धारा 457 380 के तहत मामले की जांच पड़ताल छानवीन शुरू कर दी है।

Related posts

लार्ड वेडेन पावेळ का जन्म दिवस मनाया गया स्कॉर्फ पहनाकर तहसीलदार का अभिनंदन किया

Ravi Sahu

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई

Ravi Sahu

त्वरित रिस्पॉन्स से व्यवस्थाएं सुनिश्चित हुई और हताहतों को निकाला गया अब तक 12 शव निकाले

Ravi Sahu

राम मय हुआं नगर हर गली मुहल्ले में बस एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम 11 सौ दीपों से जगमगाया श्री राम जानकी मंदिर

Ravi Sahu

लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर ब्यौहारी विधानसभा की सालों पुरानी परम्परा को शरद ने तोड़ा शरद जुगलाल कोल को क्या आने वाली सरकार मे मिल सकती हैं अहम् जिम्मेदारी

Ravi Sahu

सांची रोड पर सड़क हादसा: बेकाबू करने बाइक और गुमटी को मारी चक्कर 8 गंभीर 2 लोगों के पैर कटे

Ravi Sahu

Leave a Comment