Sudarshan Today
shadolमध्य प्रदेश

लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर ब्यौहारी विधानसभा की सालों पुरानी परम्परा को शरद ने तोड़ा शरद जुगलाल कोल को क्या आने वाली सरकार मे मिल सकती हैं अहम् जिम्मेदारी

शहडोल-ब्यौहारी (रविप्रकाश शुक्ला)सुदर्शन टुडे

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली और एक बार फिर से भाजपा सरकार की वापसी का सफर तय हुआ जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता व नेताओं में एक अलग ही उत्साह हुआ उमंग व्याप्त है आगामी कुछ ही दिनों में सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अब मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह तो आने वाले कुछ दिनों मे साफ हो जायेगा यदि आने वाली सरकार मे मध्यप्रदेश प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के विधानसभा ब्यौहारी क्रमांक 83 से लगातार दूसरी बार चुनाव निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के युवा विधायक शरद जुगलाल कोल को भी आने वाली सरकार मे कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं यह तो आने वाले दिनों मे तय होगा लेकिन यदि ऐसा कोई अवसर आता हैं तो यह शहडोल जिले व ब्यौहारी विधानसभा के विकाश मे एक बहुत ही बड़ा आयाम स्थापित करेगा

ब्यौहारी विधानसभा के विधायक शरद जुगलाल कोल वर्तमान विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर से सबसे युवा विधायको की सूची मे शामिल होने के साथ ही एक माझे हुए नेता की छबि उनके अन्दर दिखती हैं जो की उनके पिछले कार्यकाल के दौरान जिले के लोगों ने देखा भी हैं

शरद जुगलाल कोल का राजनीतिक जीवन

शरद जुगलाल कोल के राजनीतिक जीवन की शुरुआत उनके पढ़ाई के दौरान कॉलेज के छात्रनेता के रूप मे छात्रों की आवाज को बुलंद करते हुए छात्र राजनीती सक्रिय रहे और फिर जब इसके बाद वर्ष 2015 मे हुए पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत शहडोल के वार्ड क्रमांक 1 से 10500 मतों से चुनाव जीत दर्ज की और अपने क्षेत्र मे सक्रिय रहे,वर्ष 2018 मे हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ब्यौहारी विधानसभा (83) से 32540 वोटो से रिकॉर्ड जीत दर्ज की और मध्यप्रदेश के सबसे युवा विधायक की सूची मे शामिल हुए और फिर दूसरी बार विधानसभा चुनाव 2023 मे ब्यौहारी विधानसभा से दूसरी बार टिकट मिलने पर 26482 मतों से जीत दर्ज करते हुए पुनः दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं

कोल समाज के लिए एक बड़ी उम्मीद एकमात्र शरद

भाजपा विधायक शरद जुगलाल कोल मध्यप्रदेश के वर्तमान विधायको की सूची मे कोल समाज से आने वाले एकमात्र विधायक हैं और और इन्ही कोल समाज के वोट बैंक का असर मध्यप्रदेश के लगभग 2 दर्जन से अधिक विधानसभा सीट के साथ ही कुछ लोकसभा सीट मे भी इस समाज की अच्छी खासी पकड़ है अब इन सब बातो का लाभ शरद जुगलाल कोल को आने वाले समय मे मिलेगा या नहीं यह तो भारतीय जनता पार्टी के संगठन के द्वारा तय किया जायेगा

मेरे लिए संगठन का आदेश सर्वोपरि:- शरद

इस विषय को लेकर जब भाजपा के नव निर्वाचित विधायक शरद जुगलाल कोल ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते हुए बताया की इस चुनाव मे हमें जनता जनार्दन का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिला जिसके चलते हम इस चुनाव मे प्रचंड जीत हासिल हुई और इस बार भी हमारे क्षेत्र और जिले का विकास ही हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होंगी पिछले बार भी हमने अपने विधानसभा क्षेत्र को कई नई सौगात दी है और आगे भी इसे दुगनी तेज़ी से निरंतर जारी रखेंगे और पार्टी संगठन जो भी आगे जिम्मेदारी देगा उसका पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वाहन करुँगा

Related posts

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं रखें 

Ravi Sahu

ईसागढ़ की सभी महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखा

Ravi Sahu

पुलिस अधिक्षक संजय सिंह द्वारा खेल से जुड़कर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थय रहे बच्चे

Ravi Sahu

गर्मी शुरू होते ही जंगल में लगी आग वन विभाग नदारत

asmitakushwaha

पशु चिकित्सालय पर लटका ताला, पशुपालक इलाज के लिए परेशान

Ravi Sahu

भाजपा के 3 पूर्व जिलाध्यक्ष नगरी चुनाव के टिकट बाटने से नाखुश।

asmitakushwaha

Leave a Comment