Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुलिस अधिक्षक संजय सिंह द्वारा खेल से जुड़कर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थय रहे बच्चे

सुदर्शन टुडे भास्कर पांडेय

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर पर खिलाड़ी बच्चो ने दिखाया उत्साह  मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के सभी जिलो मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस वर्ष भी खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।जिला ङिङोरी मे भी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन एव मार्ग दर्शन पर खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिला ङिङौरी के सभी ब्लाको मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिससे छुट्टी का सदुपयोग करने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चे टी वी एव मोबाइल से दूर रहकर खेल से जुड़कर अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ एव फिट रखे और पढाई के साथ साथ खेल से जुड़कर अपनी रूची अनुसार खेलो से प्रशिक्षण प्राप्त् कर अपने आप को हर तरह से फिट रखे कि आगे जाकर पुलिस, इन्डियन आर्मी,सेना ,इन्डियन ऐयर फोर्स वन विभाग जैसी भर्ती मे कोई रूकावट ना आये और आगे जाकर देश की सेवा करे इसी उद्देश्य से खेल से जुङे रहे । जिला ङिङोरी के मुख्यालय स्तर पर भी कलेक्टेङ खेल परिसर ङिङोरी मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिससे एथलेटिक्स ,बास्केट बाल,कराते बैडमिंटन,क्रिकेट ,का प्रशिक्षण अलग अलग कोच के द्वारा दिया जा रहा है। जिला खेल प्रशिक्षक कु आरती सोधिया द्वारा एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जा रहा है । बच्चो को 100 मी ,200मी ,400मी हाई जम्प ,मैराथन रेस ,रिले रेस बाधा दौड़ आदि ट्रेक इवेंट की पूरी जानकारी देकर एथलेटिक्स विधा से परिपूर्ण कर खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के लिये तैयार किया जा रहा है । खिलाडी बच्चो ने ट्रेक इवेंट एवं फील्ड इवेंट की जानकारी लेकर सुबह शाम खेल का अभ्यास मे लगाकर खेल मे अपनी रूचि दिखाकर खेल का अभ्यास कर रहे है । बच्चे तेडे मेङे रास्ते ,मेड मे दौड़ना एव पहाङियो पर चढ कर ट्रेकिंग की ली जानकारी एव बच्चो ने पहाङी पर चढना और कैसे अपनी आप को बचाते हुए बिना किसी सहारे से नीचे उतरने की प्रैक्टिस कर रहे है ।बच्चे अपनी खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया के साथ बराबर से मेहनत कर खेल प्रशिक्षण के गुर सीख रहे । बालिका भी बढ चढ कर केम्प मे ले रही हिस्सा ।

Related posts

लोकसभा निर्वाचन-2024 निर्वाचन संबंधी कार्यों में होगी गलती और लापरवाही अक्षम्य- गलती और लापरवाही पाये जाने पर की जायेगी कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक

Ravi Sahu

सतवास नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव भाजपा कब्जा बरकरार

Ravi Sahu

किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

asmitakushwaha

भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार छोटे भाई ने रिश्ते किए तारतार

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी भोपाल के लिए वर्ष 2022— 23 हेतु प्रतिभा चयन डिंडोरी में 22 जून को

Ravi Sahu

संभागीय स्तरीय मीडिया विभाग प्रशिक्षण वर्ग में डिंडोरी की सहभागिता

Ravi Sahu

Leave a Comment