Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मिटावल,मैं शासन को लगाया जा रहा है चुना फर्जी नियुक्ति के नाम पर आला अधिकारी मोन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मिटावल में मुन्नालाल तेजी मैनेजर पद पर रहते हुए रिटायरमेंट 60 वर्ष का होने के बावजूद अतिरिक्त 2 वर्ष और सेटिंग कर नौकरी मुन्ना लाल तेजी द्वारा की गई और भीकनगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी द्वारा विधानसभा में भी यह क्वेश्चन किया गया था लेकिन भाजपा सरकार होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई सोसाइटी मैनेजर मिटावल मुन्नालाल तेजी ने अपने पुत्र को सहायक मैनेजर के पद पर फर्जी नियुक्त कर रखा है कोई भी परीक्षा पास नहीं की ना ही कोई जॉइनिंग लेटर है जबकि मुन्ना तेजी का लड़का 10वीं फेल है इसके बावजूद आदिम जाति संस्था मिटावल से 10 एकड़ की पावती पर निर्मल के नाम से फर्जी लोन भी ले रखा है जबकि 10 एकड़ की पावती निर्मल तेजी के नाम से नहीं है मिटावल के ग्रामीण महेश तवर आदि लोगों ने सीएम हेल्पलाइन भोपाल भी शिकायत दर्ज की है शिकायत क्रमांक18931427लेकिन मजबूत पकड़ होने के कारण विभाग में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है आला अधिकारी से सेटिंग कर आदिम जाति संस्था मिटावल में शासन को चुना लगाया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है एवं कलेक्टर महोदय खरगोन को भी अवगत कराया जाएगा

Related posts

सिख धर्म के नवे गुरु श्री गुरू तेग बहादुर साहेब जी का शहीदी दिवस झिरन्या गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया।

Ravi Sahu

*आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा का परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं मनाया

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया में आर एस एस का पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के ग्राम पीपल झोपा में शाउमूदु में गेहूं, शक्कर कम तो चावल और मूंगदाल अधिक पायी गई

Ravi Sahu

मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कन्या पूजन कर प्रारंभ की आस्था यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment