Sudarshan Today
सिलवानी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देकर श्रीकृष्ण गौशाला उचेरा जमुनिया

में बोले विधायक रामपालसिंह राजपूत समाज के कमजोर तबके तक पहुचे योजनाओ का लाभ यहीं भाजपा का मुख्य उददेश। पौधरोपण कर दिया प्रकृति को हराभरा बनाने का संदेश।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

सिलवानी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्टेटहाईवे 44 पर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला उचेरा जमुनिया मे विधायक रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां पर जनपद अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत भी विशेष रुप से मौजूद रहे। ग्रामीणो को विधायक ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी। ग्राम पहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक का

फूल मालाओं से स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक श्री राजपूत ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक तबके को योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ घर घर जाकर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 15 माह की कांग्रेस सरकार के काले कारनामो को बताते हुए कहाकि

कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनेक योजनाओं को बंदकर दिया था। लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी बंद की गई योजनाओ को चालु कर जनता को राहत प्रदान की ।

 

गौशाला में किया पौधरोपण

इस मौके पर विधायक श्री राजपूत ने श्रीकृष्ण गौशाला में पीपल, शीशम, जामुन आदि प्रजाति के पौधो का रोपण कर ग्रामीणो को पौध रोपण किए जाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अमित राय ने किया। इस मौके पर जनपद सीईओ रश्मि चौहान, सरपंच संजय तुमराम, गौशाला संचालक चंदन प्रजापति आदि मौजूद रहे। यहां पर विधायक ने ग्रामीणो की

समस्याओं को सुना व अधिकारियों को तय समय सीमा में निरा करण किए जाने के

निर्देश दिए।

Related posts

:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के नारे लगाए

Ravi Sahu

20 हजार की आबादी वाले विधानसभा मुख्यालय पर नही है स्थाई सब्जी मंडी।असुविधा के बीच बस स्टेण्ड परिसर में की जाती है सब्जी की नीलामी।

Ravi Sahu

ओपन जिम निर्माण कार्य का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन।             नगर विकास में मील का पत्थर साबित होगा ओपन जिम।

Ravi Sahu

सन् 1964 से,58 साल से लगातार चल रहा अखंड पाठ,प्रतिवर्ष होते है 20से 30 पाठ।

asmitakushwaha

लोकसभा प्रत्याशी श्री चौहान को एतिहासिक मतो से जीत दिलाने कमर कसी भाजपा कार्यकताओ ने,

Ravi Sahu

अघोषित पार्किंग बिगाड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था ,प्रशासन भी अव्यवस्थाओं पर नहीं दे रहा है ध्यान।

asmitakushwaha

Leave a Comment