Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

20 हजार की आबादी वाले विधानसभा मुख्यालय पर नही है स्थाई सब्जी मंडी।असुविधा के बीच बस स्टेण्ड परिसर में की जाती है सब्जी की नीलामी।

संवाददाता सुदर्शन टुडे सिलवानी

विचरण करते मवेेश बन रहे परेेशानी का सबब।सड़क किनारे लगती है सब्जी की दुकाने।नगर परिषद ने प्रशासन से मांगी है सब्जी मंडी के लिए 2 एकड़ भूमि

सिलवानी ।। विधानसभा मुख्यालय होने के बावजूद भी नगर में स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था नही है। स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था ना होने से सब्जी उत्पादक किसानो को सब्जी की नीलामी का कार्य बस स्टेण्ड परिसर में करना पड़ रहा है। स्थाई व्यवस्था ना होने व अस्थाई रुप से बस स्टेण्ड परिसर में सब्जी नीलामी का कार्य किए जाने से ना केवल अव्यवस्था फैलती हैबल्कि बस स्टेण्ड परिसर में प्रवेेश करने वाले वाहनो के चालको को भी परेेशनी उठाना पड़ती है। हालांकि नगर परिषद के द्वारा कहा जा रहा है कि नगर मे स्थाई सब्जी मंडी का निर्माण किए जाने के लिए जिला प्रशासन से दों एकड़ भूमि उपलब्ध कराए जाने का आग्रह पत्र लिख कर किया गया है।तहसील मुख्यालय जो कि विधानसभा मुख्यालय भी है। लेकिन इस मुख्यालय पर आजादी के 42 साल बाद भी स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था अफसरो व जन प्रतिनिधियों के द्वारा नही की जा सकी है। स्थाई रुप से सब्जी मंड़ी की व्यवस्था नही होने से फुटकर सब्जी विक्रेता नगर से निकले स्टेट हाईवे 44 के किनारे सब्जी की दुकाने लगाते है।सब्जी मंडी हेतु स्थाई रुप से जगह की व्यवस्था ना होने से सब्जी नीलामी का कार्य वर्तमान में बजरंग चौराहा के समीप स्थित बस स्टेण्ड परिसर में किया जा रहा है। बस स्टेण्ड परिसर में थोक सब्जी की नीलामी होने से वाहनो के साथ ही पैदल गुजरने वालो को आवागमन में परेशनी उठाना पड़ रही है। प्रतिदिन ही सुबह के समय थोक रुप में सब्जी की नालामी का कार्य सब्जी उत्पादको के द्वारा किया जाता है। सब्जी उत्पादक किसान

जैसीनगर, सियरमऊ सहित तहसील के अनेक छोटे छोटेे ग्रामों से सब्जी विक्रय करने के लिए आते है। लेकिन सब्जी उत्पादक किसानो को सब्जी नीलामी कार्य के दौरान अनेक प्रकार की दिक्कतो का सामना भी करना पड़ता है। उन्हे
सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम में खुले आसमान तले सब्जी नीलामी का कार्य करना पड़ता है। जो कि कष्टदायक होता है।
20 से 25 कुंटल सब्जी की होती है नीलामीः- नगर की अस्थाई सब्जी मंडी में प्रतिदिन जैसीनगर, सियरमऊ सहित अनेक गावों से सब्जी उत्पादक किसान सब्जी
की फसल लेकर आते है तथा स्थनीय एजेंटो से नीलामी का कार्य पूर्ण कराते है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन सब्जी मंडी में 20 से 25 कुंटल विभिन्न सब्जी की नीलामी का कार्यहोता है। फुटकर दुकानदार व डोर टू डोर जाकर
सब्जी विक्रय करने वाले सब्जी विक्रेता यहां से नीलामी में सब्जी क्रय करते है। इसके अतिरिक्त आलु थोंक रुप में प्रति बुधवार को भोपाल से अनेको कुंटल नगर में गैरतगंज व भोपाल के व्यापारियों के द्वारा लाया जाकर
विक्रय किया जाता है।
मवेेश करते है परेशन – आवारा विचरण करने वाले मवेेेशी भी सग्ब्जी नालामी हेतु आने वाले सब्जी उत्पादक किसानो के लिए परेशनी का कारण भी बनते है।
सब्जी नीलामी के दौरान मवेेशी फुटपाथ पर लगने वाली दुकानो में धुस कर ना केवल सब्जी खाते है बल्कि सब्जी को पैरो से रोंद्वकर तहस नहस कर देते है।

जिससे सब्जी विक्रय करने आने वाले सब्जी उत्पादक किसानो आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
स्टेट हाईवे किनारे लगती है दुकाने:- फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए भी स्थाई रुप से हाकर्स कार्नर की व्यवस्था भी तहसील मुख्यालय पर नही है।
स्थाई व्यवस्था के अभाव में फुटकर सब्जी विक्रेता स्टेट हाईवे 44 के किनारे पुलिस के पास, गांधी चौक तथा बजरंग चौराहा उदयपुरा रोड पर सब्जी की दुकाने लगा कर व्यवसाय करते है। इस स्थानो पर दुकाने लगी होने से ना
केवल जाम की स्थिति निर्मित होती है बल्कि हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। जाम लग जाने से विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। फुटकर सब्जी विक्रेता नेतराम कुशवहा, मनोहर कुशवाहा, सुरेश कुमार, पुरुषोत्तम
शैजवार आदि ने प्ररशासन से स्थाई रुप से सब्जी मंडी व हाकर्स कार्नर की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

जन प्रतिनिधियो ने नही की पहलः- नगर में व्यवस्थित सब्जी मंडी हो ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। यहां तक कि व्यवस्थित रुप से सब्जी की नीलामी
होने के साथ ही फुटब्कर सब्जी विक्रेता अपनी दुकाने लगा कर व्यापार कर सके। लेकिन सब्जी व्यापारियो सहित नागरिको की इस पीढ़ा को किसी भी जन
प्रतिनिधि ने समझना उचित नही समझा। सब्जी मंडी के लिए स्थाई व्यवस्था ना होने से अस्थाई रुप से बस स्टेण्ड परिसर में सब्जी नीलामी का कार्य किया जा रहा है। जवकि फुटकर सब्जी विक्रय करने वाले व्यापारी पुलिया के पास,
गांधी चौराहा बजरंग चौराहा से आगें उदयपुरा रोड पर सड़क किनारे दुकाने लगाते है। फुटकर दुकान लगने वाले तीनो ही स्थान स्टेट हाईवे 44 पर स्थित
है। दुकाने लगने से आवागमन प्रभावित होने के साथ ही हादसे की आशंका भी हमेेश ही बनी रहती है।

दो एकड़ भूमि सब्जी मंडी के लिए चाही गई है:- नगर में स्थाई सब्जी मंडी के लिए नगर परिषद के द्वारा दों एकड़ भूमि की मांग की गई है। इसके लिए
कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा गया है। मांगी गई भूमि प्राप्त होते ही सुव्यवस्थित सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा।

रेेश रेशु विभोर नायक, अध्यक्ष नगर परिषद सिलवानी।
—————————–

Related posts

ओवरलोड यातायात नजर अंदाज करने पर रोज होती दुर्घटनाएं, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने फिर ली एक महिला की जान

Ravi Sahu

सीआरएफ की टीम ने दी स्वीकृति तीसरी रेलवे  लाइन में 90 और 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

Ravi Sahu

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक एवं 70वीं अणु दीक्षा जयंती उल्लासपूर्वक मनाई

Ravi Sahu

कृष्णा सेलिब्रेशन में गरबा रिहर्सल में नजर रहा है प्रतिभागियों में उत्साह शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.रोहित पडलकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये दिये टिप्स

Ravi Sahu

मृतक के परिजनो को सौंपा 17 लाख रुपए की राशि का स्वीकृती पत्र।

asmitakushwaha

रुझानों में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस ने पार किया 100 सीटों का आंकड़ा, शिवराज कमलनाथ आगे, कई दिग्गज पीछे

Ravi Sahu

Leave a Comment