Sudarshan Today
सिलवानी

मृतक के परिजनो को सौंपा 17 लाख रुपए की राशि का स्वीकृती पत्र।

शोकाकुल परिवार मे पहुंचकर विधायक रामपाल सिंह ने की संवेदनाएं व्यक्त

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। ग्रामीणो से संबाद करने व शासकीय योजनाओं के सफल क्रियांवयन की मैदानी हकीकत जानने के लिए विधायक व पूर्व केबीनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने अंचल का एक दिनी भ्रमण कर ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओ से भेंट की। विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने विभिन्न ग्रामो का दौरा कर शोकाकुल परिवार में पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की व स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए । विधायक तहसील के ग्राम चंदनपिपरिया पहुचें । यहां पर बीते दिनो बारिष के पानी से दीवार गिरने से 4 बच्चो की मौत हो गई थी। इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजन मुन्ना अहिरवार को शासकीय योजनांतर्गत स्वीकृत 17 लाख रुपए की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।

भ्रमण के दौरान श्री सिंह ग्राम मंगरमौली पहुंचे जहां पर विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से आदिवासी परिवार में 2 लोगो की दुखद मृत्यु हो गई थी आदिवासी परिवार के परिजनों को आरबीसी योजनांतर्गत 4 . 4 लाख की सहायता राशि के स्वीकृत पत्र प्रदान किये । इसी कड़ी में श्री सिंह ग्राम बीकलपुर पहुंचे यहां पर गोपाल सिंह रघुवंशी के छोटे भाई की विगत दिनों सडक़ दुर्घटना मृत्यु होने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की । श्री सिंह के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी,मोहन मुरारी रघुवंशी,दिनेश पटेल,पप्पू पटेल,ब्रजेंद्र रघुवंशी, नवनीत रघुवंशी, प्रदीप रघुवंशी, भगवान सिंह लोधी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

विकास का पौधा रोपा, पार्टी प्रत्याशियों ने लिया नगर को स्वच्छ और हरा.भरा बनाने का संकल्प।

Ravi Sahu

ओपन जिम निर्माण कार्य का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन।             नगर विकास में मील का पत्थर साबित होगा ओपन जिम।

Ravi Sahu

चौरसिया समाज की ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ गठन।

Ravi Sahu

मढ़ई मेला मे पहुंच कर विधायक ने ढालो की पूजा अर्चना की।

Ravi Sahu

तेज रफ्तार डंपर ने मारी सब्जी से भरी पिकअप को टक्कर

Ravi Sahu

जैथारी के मृगन्नाथ वन चौकी में किया गया वन अनुभूति कैम्प का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment